Labelजमशेदपुर: बिस्टुपुर स्थित टाटा जू में संक्रमण फैलने से अब तक 10 सफेद हिरणों की मौत हो चुकी है. यह सिलसिला 2 दिसंबर से लगातार जारी है. लगातार हो रही मौतों के बाद जू प्रबंधन ने शेष बचे 5 सफेद हिरणों को तत्काल क्वारेंटाइन में रख दिया है. इसके साथ ही पूरे जू परिसर में हाई अलर्ट घोषित कर दिया गया है.
जू प्रबंधन के अनुसार संक्रमण पालतू जानवरों में तेजी से फैलता है और सफेद हिरणों की रोग प्रतिरोधक क्षमता कमजोर होने के कारण उनकी हालत बिगड़ती चली गई. स्थिति की गंभीरता को देखते हुए टाटा जू में तीन डॉक्टरों की विशेष टीम तैनात की गई है, जो लगातार सभी जानवरों की निगरानी कर रही है.
संक्रमण के सही कारणों का पता लगाने के लिए मरे हुए हिरणों के सैंपल जांच के लिए रांची और ओडिशा के जू भेजे गए हैं. प्रारंभिक जानकारी के अनुसार यह संक्रमण कौवों और चील के संपर्क में आने से फैल सकता है.
टाटा जू के डायरेक्टर असरफ अली ने बताया कि यह कोई गंभीर बीमारी नहीं है और इसका इलाज संभव है. उन्होंने कहा कि सर्दियों में जानवरों की इम्युनिटी कमजोर हो जाती है, जिससे इस तरह का संक्रमण फैलने की आशंका बढ़ जाती है. फिलहाल सभी जानवरों की विशेष देखभाल की जा रही है ताकि आगे किसी भी तरह की क्षति को रोका जा सके.
जू प्रशासन ने एहतियातन आम लोगों की आवाजाही पर भी सख्त निगरानी बढ़ा दी है और सभी सुरक्षा मानकों का पालन किया जा रहा है.