• India
tata zoo jamshedpur, white deer death, tata zoo infection, jamshedpur zoo news, jharkhand breaking news, zoo animal death, tata zoo high alert, deer virus news, jharkhand wildlife news, jamshedpur latest update, samacharplus, samachar plus, samachar plus Jharkhand, samacharplus bihar, samachar plus live, sumeet roy, sumeet roy samacharplus, ranchi, ranchi news, ranchi samachar, Jharkhand, Jharkhand updates , Jharkhand news, Jharkhand khabar, समाचार प्लस, समाचार प्लस झारखंड, समाचार प्लस लाइव, रांची, रांची न्यूज़, रांची खबर, रांची समाचार, रांची अपडेट, झारखण्ड, झारखंड खबर, झारखंड न्यूज़, झारखंड समाचार, sumeet roy ranchi,  | झारखंड
झारखंड

संक्रमण का कहर! जमशेदपुर टाटा जू में 10 सफेद हिरणों की मौत, 5 क्वारेंटाइन, हाई अलर्ट घोषित

जमशेदपुर के टाटा जू में संक्रमण फैलने से 10 सफेद हिरणों की मौत हो गई है, जबकि 5 को क्वारेंटाइन किया गया है. जू प्रशासन ने पूरे परिसर में हाई अलर्ट जारी कर दिया है.

Label

जमशेदपुर: बिस्टुपुर स्थित टाटा जू में संक्रमण फैलने से अब तक 10 सफेद हिरणों की मौत हो चुकी है. यह सिलसिला 2 दिसंबर से लगातार जारी है. लगातार हो रही मौतों के बाद जू प्रबंधन ने शेष बचे 5 सफेद हिरणों को तत्काल क्वारेंटाइन में रख दिया है. इसके साथ ही पूरे जू परिसर में हाई अलर्ट घोषित कर दिया गया है.

जू प्रबंधन के अनुसार संक्रमण पालतू जानवरों में तेजी से फैलता है और सफेद हिरणों की रोग प्रतिरोधक क्षमता कमजोर होने के कारण उनकी हालत बिगड़ती चली गई. स्थिति की गंभीरता को देखते हुए टाटा जू में तीन डॉक्टरों की विशेष टीम तैनात की गई है, जो लगातार सभी जानवरों की निगरानी कर रही है.

संक्रमण के सही कारणों का पता लगाने के लिए मरे हुए हिरणों के सैंपल जांच के लिए रांची और ओडिशा के जू भेजे गए हैं. प्रारंभिक जानकारी के अनुसार यह संक्रमण कौवों और चील के संपर्क में आने से फैल सकता है.

टाटा जू के डायरेक्टर असरफ अली ने बताया कि यह कोई गंभीर बीमारी नहीं है और इसका इलाज संभव है. उन्होंने कहा कि सर्दियों में जानवरों की इम्युनिटी कमजोर हो जाती है, जिससे इस तरह का संक्रमण फैलने की आशंका बढ़ जाती है. फिलहाल सभी जानवरों की विशेष देखभाल की जा रही है ताकि आगे किसी भी तरह की क्षति को रोका जा सके.

जू प्रशासन ने एहतियातन आम लोगों की आवाजाही पर भी सख्त निगरानी बढ़ा दी है और सभी सुरक्षा मानकों का पालन किया जा रहा है.

You can share this post!

Comments

Leave Comments