• India
samacharplus, samachar plus, samachar plus Jharkhand, samacharplus bihar, samachar plus live, sumeet roy, sumeet roy samacharplus, ranchi, ranchi news, ranchi samachar, Jharkhand, Jharkhand updates , Jharkhand news, Jharkhand khabar, समाचार प्लस, समाचार प्लस झारखंड, समाचार प्लस लाइव, रांची, रांची न्यूज़, रांची खबर, रांची समाचार, रांची अपडेट, झारखण्ड, झारखंड खबर, झारखंड न्यूज़, झारखंड समाचार, sumeet roy ranchi,  north goa fire news, arpora restaurant fire, goa accident news, restaurant fire tragedy, goa breaking news, tourist death in goa, india fire news, latest goa news | देश/विदेश
देश/विदेश

नॉर्थ गोवा के अरपोरा में रेस्टोरेंट में भीषण आग, 25 लोगों की दर्दनाक मौत, 6 घायल

गोवा के नॉर्थ गोवा स्थित अरपोरा के एक रेस्टोरेंट में भीषण आग लगने से 25 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि 6 लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। पुलिस और फायर डिपार्टमेंट जांच में जुटा है।

Label

गोवा। नॉर्थ गोवा के अरपोरा इलाके में स्थित एक रेस्टोरेंट में भीषण आग लगने से 25 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि 6 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। यह हादसा अरपोरा के रोमियो लेन स्थित “बिर्च” रेस्टोरेंट में हुआ, जिससे पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गई।

गोवा पुलिस के मुताबिक, इस हादसे में मरने वालों में 4 पर्यटक, 14 रेस्टोरेंट स्टाफ शामिल हैं, जबकि 7 लोगों की पहचान अब तक नहीं हो पाई है। सभी घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज जारी है।

आग लगने का कारण अब तक अज्ञात

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि आग लगने के कारणों का अब तक पता नहीं चल सका है। प्रारंभिक जांच के आधार पर शॉर्ट सर्किट या गैस सिलेंडर विस्फोट की आशंका जताई जा रही है, लेकिन इसकी पुष्टि जांच पूरी होने के बाद ही की जाएगी।

घटना की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड, पुलिस और आपदा राहत टीम मौके पर पहुंच गई और काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। आग इतनी भयावह थी कि रेस्टोरेंट पूरी तरह जलकर खाक हो गया।

जांच के आदेश, कानूनी कार्रवाई शुरू

पुलिस ने बताया कि मामले में कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी गई है और फायर डिपार्टमेंट के साथ मिलकर विस्तृत जांच की जा रही है। रेस्टोरेंट में सुरक्षा मानकों का पालन किया गया था या नहीं, इसकी भी जांच की जा रही है।

इस दर्दनाक हादसे के बाद गोवा प्रशासन ने गहरी संवेदना व्यक्त की है और मृतकों के परिजनों को हर संभव सहायता देने का आश्वासन दिया है। वहीं, इस घटना ने एक बार फिर से पर्यटन स्थलों पर सुरक्षा व्यवस्था को लेकर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।

You can share this post!

Comments

Leave Comments