शिव प्रसाद साहू मेमोरियल T20 को ऐतिहासिक बनाने की तैयारी
लोहरदगा क्रिकेट एसोसिएशन के तत्वावधान में स्थानीय बलदेव साहू क्रिकेट स्टेडियम में स्टार क्रिकेटरों और फिल्मी हस्तियों का जमघट लगने वाला है। ये सितारे 5 मार्च से 8 मार्च तक शिव प्रसाद साहू मेमोरियल T20 में अपना जलवा बिखेरेंगे। खबरों के अनुसार, पूर्व भारतीय क्रिकेट हरभजन सिंह, सुरैश रैना, फिल्म अभिनेता शत्रुघ्न सिन्हा, गायक अमित गुप्ता समेत कई नामचीन हस्तियों झारखंड के लोहरदगा पहुंच रही हैं। राज्यसभा के पूर्व सांसद और लोहरदा क्रिकेट संघ के अध्यक्ष धीरज साहू ने इस टूर्नामेंट के बारे में जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि टूर्नामेंट में भाग लेने के लिए 8 राज्यों की क्रिकेट टीमें लोहरदगा आ रही हैं। धीरज साहू ने बताया कि हरभजन सिंह और सुरेश रैना की टीमों के बीच भी मुकाबला होगा। उन्होंने आगे बताया कि यह टूर्नामेंट झारखंड में ऐतिहासिक साबित होगा।
टूर्नामेंट के सफल संचालन के लिए तैयारियां जोरों पर चल रही हैं। टूर्नामेंट को खास बनाने के लिए मैदान पर चीयर लीडर्स भी उपस्थित रहेंगी, जिससे मैचों का आकर्षण और भी बढ़ जायेगा। टूर्नामेंट में महाराष्ट्र, कोलकाता, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, ओडिशा, कर्नाटक, झारखंड और स्थानीय लोहरदगा की टीमें शामिल होंगी।
न्यूज डेस्क/ समाचार प्लस – झारखंड-बिहार
यह भी पढ़ें: शेयर बाजार में डूब गये लाखों करोड़, कहीं ट्रम्प के ‘निगेटिव बयान’ तो नहीं हैं बाजार पर हावी?