Congress Screening Committee Meeting: कांग्रेस स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक आज, घोषित हो सकते हैं उम्मीदवारों के नाम

Congress Screening Committee Meeting

Congress Screening Committee Meeting: लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election) की तारीखों के ऐलान के साथ ही राजनीतिक सरगर्मियां तेज हो गई है। हिमाचल में बीजेपी ने चार में से दो सीटों पर प्रत्याशियों के नाम (Candidates Name) का ऐलान कर दिया है जबकि कांग्रेस आज दिल्ली (Delhi) में प्रत्याशियों के नाम पर चर्चा करेगी। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रतिभा सिंह (Pratibha Singh) आज सुबह दिल्ली के लिए रवाना हो गई है जबकि सीएम सुक्खू भी दिल्ली में ही मौजूद हैं।कांग्रेस की वर्किंग कमेटी की कल पहले वर्किंग कमेटी की बैठक होगी फिर स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक होगी।

हिमाचल प्रदेश में चार लोकसभा सीट के साथ छह विधानसभा सीटों पर भी उपचुनाव होने हैं। दिल्ली रवाना होने से पहले कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रतिभा सिंह ने कहा कि लोकसभा और विधानसभा प्रत्याशियों के नामों को लेकर आज पार्टी हाईकमान के साथ बैठक है। पार्टी मजबूत प्रत्याशियों को चुनाव में उतारेगी और लोकसभा की चारों सीट पर जीत के लिए काम किया जाएगा। इसके अलावा विधानसभा उपचुनाव (By-Election) में भी कांग्रेस मजबूती से चुनाव मैदान में उतरेगी। बीजेपी के हिमाचल (BJP in Himachal) में सरकार बनाने के दावे पर प्रतिभा सिंह ने कहा कि बीजेपी दावा कर सकती है लेकिन कांग्रेस पार्टी भी पूरी ताकत से चुनाव मैदान में उतरेगी और विधानसभा के उपचुनाव में सभी सीटें जीतने के लिए काम किया जाएगा।

ये भी पढ़ें: Yashwant Sinha का अपनी पार्टी से फिर मोह भंग! Congress होगा अब नया ठिकाना?

Congress Screening Committee Meeting

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *