बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एक बार फिर सुर्खियों में हैं। या यूं कहें कि उन्हें सुर्खियों में बना दिया गया है। नीतीश कुमार के एक बार फिर से पलटी मारने की चर्चा पिछले कुछ दिनों से हो रही है। यह चर्चा विशेषकर राष्ट्रीय जनता दल (RJD) नेताओं की ओर से हो रही है।
तो सवाल यह उठ रहा है कि इस साल बिहार में होने जा रहे विधानसभा चुनाव से पहले नीतीश कुमार फिर से पलटी मारेंगे या फिर यह विपक्ष की ओर से सिर्फ छोड़ा गया राजनीतिक शिगूफा है।
आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव ने सीएम नीतीश कुमार को फिर से साथ आने का ऑफर दिया है। लालू यादव ने कहा कि उनके लिए हमारे दरवाजे खुले हैं। वह अगर आते हैं तो हम साथ क्यों नहीं लेंगे। नीतीश कुमार साथ में आएं, मिलकर काम करें। साथ ही लालू यादव ने नीतीश कुमार के लिए यह भी कहा कि नीतीश कुमार ही हमेशा भाग जाते हैं लेकिन हम माफ कर देंगे।
भाजपा ने दे दी प्रतिक्रिया
लालू यादव के बयान के बाद बिहार बीजेपी की तरफ से बयान आया है कि लालू यादव अब सपना न देखें। अब नीतीश कुमार लालू-तेजस्वी को माफ करने वाले नहीं हैं।
न्यूज डेस्क/ समाचार प्लस – झारखंड-बिहार
यह भी पढ़ें: सिडनी टेस्ट से भारतीय ’कप्तान’ की छुट्टी? नाराज हेड कोच गौतम गंभीर लेने वाले हैं बड़ा फैसला?