Jharkhand: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन देंगे 1500 पीजीटी शिक्षकों को तोहफा, आज बांटेंगे नियुक्ति पत्र

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने तीसरी बार राज्य की कमान सम्भालने के बाद काफी रेस हो गये हैं। तीसरी बार सत्ता सम्भालने के बाद हेमंत सोरेन पहली बार कोई बड़ा कोई बड़ा काम करने का जा रहे हैं। सीएम आज रांची के धुर्वा स्थित प्रभात तारा मैदान में भव्य समारोह में 1500 स्नातकोत्तर प्रशिक्षित शिक्षकों को नियुक्ति पत्र देने वाले हैं।

बता दें की हेमंत सोरेन ने फिर से सीएम बनने के बाद यह घोषणा की है कि राज्य के 30 हजार युवाओं को नौकरी प्रदान की जायेगी। इससे पहले पूर्व सीएम चम्पाई सोरेन ने भी घोषणा की थी कि राज्य के 40 हजार युवाओं को सरकारी नौकरी प्रदान करेंगे। चूंकि झारखंड के विधानसभा का चुनाव अब ज्यादा दूर नहीं है, ऐसे में इतने कम समय में राज्य सरकार इसे कैसे अमली जामा पहनायेगी यह देखने वाली बात है।

नियुक्ति पत्र वितरण समारोह में मंत्री रामेश्वर उरांव (वित्त, योजना एवं विकास, वाणिज्य, कर एवं संसदीय कार्य विभाग), मंत्री सत्यानंद भोक्ता (श्रम नियोजन, प्रशिक्षण एवं कौशल विकास विभाग), मंत्री वैद्यनाथ राम (स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग सह उत्पाद एवं मद्य निषेध विभाग) विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे।

न्यूज डेस्क/ समाचार प्लस – झारखंड-बिहार

यह भी पढ़ें: अरविंद केजरीवाल को मिली अंतरिम जमानत, फिर भी अभी जेल में ही रहेंगे दिल्ली सीएम

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *