मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने एमपी-एमएलए कोर्ट में ईडी के समन की अवहेलना मामे में चल रही सुनवाई को दौरान शरीर उपस्थिति से छूट मांगी है। इस मामले में एमपी-एमएलए कोर्ट में आज सुनवाई थी, लेकिन सीएम हेमंत कोर्ट में उपस्थित नहीं हुए। उनके वकील ने सीएम के सशरीर उपस्थिति से छूट दिये जाने की अर्जी कोर्ट में दी है। इस मामले में कोर्ट में कल भी सुनवाई होगी। बता दें कि सीए हेमंत को जमीन घोटाले के मनी लॉन्ड्रिंग मामले में 10 बार समन भेजा था, लेकिन वह सिर्फ दो बार ही उपस्थित हुए। बता दें कि इस मामले में निचली अदालत ने जो फैसला दिया था, उसके खिलाफ हेमंत सोरेन ने हाई कोर्ट में याचिका दायर की है, जिस पर फैसला अभी लम्बित है।
न्यूज डेस्क/ समाचार प्लस – झारखंड-बिहार