Jharkhand: ईडी समन की अवहेलना मामले में सीएम हेमंत ने शरीर उपस्थिति से मांगी छूट, MP-MLA कोर्ट में कल भी सुनवाई

CM Hemant sought exemption from physical presence in ED summons contempt case

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने एमपी-एमएलए कोर्ट में ईडी के समन की अवहेलना मामे में चल रही सुनवाई को दौरान शरीर उपस्थिति से छूट मांगी है। इस मामले में एमपी-एमएलए कोर्ट में आज सुनवाई थी, लेकिन सीएम हेमंत कोर्ट में उपस्थित नहीं हुए। उनके वकील ने सीएम के सशरीर उपस्थिति से छूट दिये जाने की अर्जी कोर्ट में दी है। इस मामले में कोर्ट में कल भी सुनवाई होगी। बता दें कि सीए हेमंत को जमीन घोटाले के मनी लॉन्ड्रिंग मामले में 10 बार समन भेजा था, लेकिन वह सिर्फ दो बार ही उपस्थित हुए। बता दें कि इस मामले  में निचली अदालत ने जो फैसला दिया था, उसके खिलाफ हेमंत सोरेन ने हाई कोर्ट में याचिका दायर की है, जिस पर फैसला अभी लम्बित है।

न्यूज डेस्क/ समाचार प्लस – झारखंड-बिहार

यह भी पढ़ें: Jharkhand: भाजपा भी हुई रेस, चुनाव प्रभारी केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान रामगढ़ पहुंचे, पार्टी नेताओं के साथ की चर्चा

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *