झारखंड की राजनितिक बयार अब नया रुख लेने की और दिखाई दे रही है, सूबे के मुखिया Hemant Soren की परेशानी लगातार बढ़ते जा रही है. पहले तो ED द्वारा भेजे गए 6 बार के समन के बाद भी सीएम हेमंत का पूछताछ के लिए नहीं जाना और अब झारखंड में सीएम की कुर्सी पर संदेह बने रहने के बाद से सियासी उठा पटक शुरू हो गयी है.
मंगलवार की सुबह झारखंड के महाधिवक्ता और कई सलाहकार सीएम हेमंत सोरेन ने मुलाकात की और उसी के कुछ देर बाद ही सीएम हेमंत सोरेन ने 3 जनवरी को शाम 4:30 बजे गठबंधन दलों की एक अहम् बैठक बुलाई है. अब इस बैठक में किस मुद्दे पर चर्चा होगी ये तो अभी स्पष्ठ नहीं हो पाया है. लेकिन कयास लगाये जा रहे हैं कि सीएम हेमंत और गठबंधन के सभी विधायक और मंत्रीगण झारखंड की सियासत की पल-पल बदलती तस्वीर पर बात करेंगे.
इसे भी पढें: दाहू यादव के बेटे Rahul Yadav ने ED कोर्ट में किया सरेंडर, 1000 करोड़ के अवैध खनन से जुड़ा है मामला