‘बउवा’ के सीएम बनने की उम्मीद जगी तो राजद की खिल गयीं बाछें! क्या नीतीश छोड़ेंगे कुर्सी?

When the hope of 'Bauva' becoming CM arose, RJD's dreams blossomed!

बिहार राजद में इस समय खुशी का माहौल है। राजद के नेता और कार्यकर्ता को उम्मीद बंधने लगी है कि अब लालू के लाल तेजस्वी यादव सीएम बनने जा रहे हैं। ऐसा इसलिए है, क्योंकि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के इंडी गठबंधन का संयोजक बनने की उम्मीद बन रही है। यही तो चाहते है लालू प्रसाद यादव और यही तो चाहता है राजद।

लालू प्रसाद यादव और उनकी पार्टी ने बहुत दिनों से मंसूबा पाल रखा है कि कब नीतीश कुमार बिहार की राजनीति छोड़कर केन्द्र की राजनीति में शिफ्ट हों ताकि तेजस्वी यादव उपमुख्यमंत्री से मुख्यमंत्री के पद पर लिफ्ट हों। नीतीश कुमार अगर इंडी गठबंधन के संयोजक बना दिये जाते हैं तो निश्चित ही राजद की मनमांगी मुराद पूरी हो जायेगी। वैसे संयोजक बनना नीतीश कुमार की ही नहीं, बिहार की भी बड़ी जीत होगी। क्योंकि लालू यादव के चारा घोटाले में जेल जाने के बाद बिहार केन्द्र की राजनीति में शून्य हो गया है। उसके आगे क्या होता है इसके लिए अभी थोड़ा इन्तजार करना होगा, लेकिन नीतीश कुमार जब यह मानने लगे हैं कि इंडी गठबंधन के जीत जाने के बाद भी उनका प्रधानमंत्री की कुर्सी तक पहुंचना असम्भव है तब गठबंधन का संयोजक बन जाना ही बड़ी उपलब्धि होगी।

पिछले कुछ महीनों से बिहार की राजनीतिक पर गौर करें तो राजद के नेता बार-बार नीतीश कुमार से यही कह रहे हैं कि वह बिहार के बहुत दिन मुख्यमंत्री रह लिये हैं, अब उनको केन्द्र की राजनीति करनी चाहिए। आरजेडी से जुड़े एक नेता ने तो नीतीश कुमार को यह समझाने की कोशिश की कि अब वह मुख्यमंत्री बहुत रह लिए, उन्हें तो प्रधानमंत्री होना चाहिए और इसके लिए महागठबंधन का पूरा सहयोग रहेगा। यानी राजद इसी रणनीति पर काम कर रहा है कि कैसे भी हो, नीतीश कुमार को बिहार से दूर कर देना है ताकि तेजस्वी यादव का रास्ता साफ हो जाये।

ऐसा नहीं लगता कि नीतीश कुमार को तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री बनने देने में कोई आपत्ति होगी। शायद केन्द्र की राजनीति में सक्रिय होने का आभास उन्हें पहले ही मिल गया था जिसके कारण उन्होंने पहले से ही पार्टी अध्यक्ष की कमान संभाल ली ताकि मुख्यमंत्री पद छोड़ने के बाद भी पार्टी पर उनका नियंत्रण बना रहे।

फिलहाल नीतीश कुमार इंडी गठबंधन के संयोजक नहीं बने हैं। अभी सिर्फ अटकलें लगी हैं कि वह संयोजक बन सकते हैं। खबर यह है कि इंडी गठबंधन में सक्रिय भूमिका निभा रहे कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे नीतीश कुमार से बात करने वाले हैं। इस मुलाकात में उनकी क्या बात होगी यह तो पता नहीं, लेकिन नीतीश कुमार इंडी गठबंधन के संयोजक बनाये जाने की सम्भावना से खासे उत्साहित जरूर हैं।

न्यूज डेस्क/ समाचार प्लस – झारखंड-बिहार

यह भी पढ़ें: इंडी गठबंधन दलों ने सीटों के गणित में कांग्रेस को उलझाया, कैसे निकालेगी समाधान?

 

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *