Jharkhand: मुख्यमंत्री ने डोंबारी बुरु हत्याकांड के अमर वीर शहीदों को किया नमन

Chief Minister paid tribute to the immortal brave martyrs of Dombari Buru massacre

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन मुख्यमंत्री ने डोंबारी बुरु हत्याकांड के अमर वीर शहीदों को मंगलवार को श्रद्धांजलि दी। अमर शहीदों को श्रद्धांजलि देते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि एक जलियांवाला बाग झारखंड में भी हुआ था, लेकिन वीभत्स घटना इतिहास के पन्नों में खोई हुई है। सोरेन ने ‘एक्स’ पर कहा कि अमर वीर शहीदों और महान आंदोलनकारियों के संघर्ष और बलिदान से यहां की मिट्टी सनी हुई है। ब्रिटिश शोषकों की ऐसी ही क्रूरता और अत्याचार का गवाह है डोंबारी बुरु, जहां कई लोगों ने अपना अमर बलिदान दिया था। डोंबारी बुरु हत्याकांड के अमर वीर शहीदों की शहादत को शत-शत नमन। झारखंड के वीर शहीद अमर रहें।

न्यूज डेस्क/ समाचार प्लस – झारखंड-बिहार

यह भी पढ़ें: Jharkhand: हाई कोर्ट ने दिवंगत न्यायाधीशों की पत्नियों की सुनी गुहार,कहा- जवाब दे सरकार