Mainiyan Samman Yojana: पूर्व सीएम चंपई सोरेन के भाजपा में जाने की अटकलों के बीच रविवार को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने गोड्डा और पाकुड़ में जनसभा को संबोधित किया. पाकुड़ में उन्होंने झारखंड मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना का शुभारंभ किया. 81 हजार महिलाओं के खाते में एक-एक हजार रुपए डीबीटी के जरिए ट्रांसफर कर सीएम ने योजना का शुभारंभ किया. मुख्यमंत्री ने कहा कि 2019 से ही जबसे हमारी सरकार बनी है, तभी से इनके षड्यंत्र चल रहे हैं, लेकिन हमारी इंडी गठबंधन की सरकार लगातार चल रही है. हमारी सरकार के तीन-तीन मंत्री कोरोना काल में जनता के लिए काम करते हुए कुर्बान हो गए. हम डिगने वाले नहीं हैं. इस चुनाव में हमलोग इस राज्य से भाजपा का सफाया कर देंगे.