मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने दिल्ली में राहुल गांधी और खड़गे से की मुलाकात

झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन अपनी विधायक पत्नी कल्पना सोरेन के साथ इस समय दिल्ली में हैं। दिल्ली में सीएम हेमंत सोरेन कनॉट प्लेस के निकट झारखंड भवन का उद्घाटन करने वाले हैं। दिल्ली प्रवास के दौरान हेमंत सोरेन ने कल्पना सोरेन के साथ कांग्रेस के नेताओं के साथ  मुलाकात की। हेमंत सोरेन ने लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी, कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन से मुलाकात की। समझा जा रहा है कि इस मुलाकात में सभी नेताओं में राजनीतिक चर्चा भी हुई। बता दें कि हेमंत सोरेन और कल्पना सोरेन ने सोमवार को राजस्थान के अजमेर शरीफ दरगाह में चादरपोशी की थी।

न्यूज डेस्क/ समाचार प्लस – झारखंड-बिहार

यह भी पढ़ें: इंडियन कोस्ट गार्ड का हेलीकॉप्टर गुजरात में दुर्घटनाग्रस्त, 3 क्रू मेंबर लापता