Credit Card जारी करने के नियमों में बदलाव; RBI ने कंपनियों को दिए ये निर्देश

image source : social media

भारतीय रिजर्व बैंक ने क्रेडिट कार्ड (Credit Card) से जुड़े नए दिशा-निर्देश जारी किए हैं. RBI ने यह दिशा-निर्देश क्रेडिट कार्ड (Credit Card) जारी करने में ग्राहकों के लिए अधिक चॉइस और लचीलापन सुनिश्चित करने के लिए जारी किए हैं. आरबीआई के मुताबिक, ऑथराइज्ड कार्ड नेटवर्क क्रेडिट कार्ड जारी करने के लिए बैंकों और गैर-बैंक संस्थाओं के साथ सहयोग करते हैं. ग्राहक के कार्ड (Credit Card) के लिए किस नेटवर्क का उपयोग किया जाए, इसका निर्णय कार्ड जारीकर्ता द्वारा किया जाता है, चाहे वह बैंक हो या गैर-बैंक संस्थान, और जारीकर्ता और कार्ड नेटवर्क के बीच समझौते से प्रभावित होता है.

कई कार्ड नेटवर्क चुनने का होगा विकल्प

इन निर्देशों के अनुसार कार्ड जारीकर्ता कार्ड नेटवर्क के साथ ऐसी किसी व्यवस्था या करार में शामिल नहीं होंगे. जो उन्हें अन्य कार्ड नेटवर्कों की सेवाओं का लाभ उठाने से रोकता हो. कार्ड जारीकर्ता अपने पात्र ग्राहकों को क्रेडिट कार्ड (Credit Card) जारी करते समय कई कार्ड नेटवर्क चुनने का विकल्प प्रदान करेंगे. भारतीय रिजर्व बैंक ने कहा है कि मौजूदा कार्डधारकों के लिए, यह विकल्प अगले नवीनीकरण के समय प्रदान किया जा सकता है। केंद्रीय बैंक के अनुसार य कार्ड नेटवर्क और जारीकर्ताओं के बीच कुछ व्यवस्था ग्राहकों के विकल्पों को सीमित कर रही थी.

आरबीआई के निर्देश

कार्ड जारीकर्ताओं को पात्र ग्राहकों को कार्ड जारी किए जाने पर कई कार्ड नेटवर्क से चयन करने का विकल्प प्रदान करना चाहिए.
मौजूदा कार्डधारकों के मामले में, यह विकल्प उनके अगले कार्ड नवीनीकरण के समय प्रदान किया जाएगा.
आरबीआई के निर्देश में अधिकृत कार्ड नेटवर्क के रूप में अमेरिकन एक्सप्रेस बैंकिंग कॉर्प, डाइनर्स क्लब इंटरनेशनल लिमिटेड, मास्टरकार्ड एशिया, मैसर्स नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया-रुपे और वीजा वर्ल्डवाइड प्राइवेट लिमिटेड को परिभाषित किया गया है.

10 लाख से कम सक्रिय कार्ड वाले क्रेडिट कार्ड जारीकर्ताओं पर लागू नहीं होंगे निर्देश 

यह निर्देश 10 लाख से कम सक्रिय कार्ड वाले क्रेडिट कार्ड (Credit Card) जारीकर्ताओं पर लागू नहीं होंगे. आरबीआई ने कहा कि जारी करते समय ग्राहकों की पसंद के बारे में निर्देश इसके जारी होने के छह महीने में भीतर प्रभावी होंगे.

न्यूज़ डेस्क/ समाचार प्लस, झारखंड- बिहार

ये भी पढ़ें : Gold Silver Price: सोने-चांदी के चढ़े तेवर, ये है 10 ग्राम गोल्ड का रेट

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *