Gold Silver Price: सोने-चांदी के चढ़े तेवर, ये है 10 ग्राम गोल्ड का रेट

image source: social media

Gold Silver Price: सोने की कीमत पीक पर पहुंच गयी है। वैश्विक बाजारों में मजबूती ने राष्ट्रीय राजधानी के सर्राफा बाजार में सोने का भाव 800 रुपये के उछाल के साथ 65,000 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंचा दिया है। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के मुताबिक पिछले कारोबारी सत्र में सोना 64,200 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। दिल्ली के बाजार में सोना (24 कैरेट) 65,000 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर था (Gold Silver Price) जो पिछले बंद भाव से 800 रुपये की तेजी दिखा रहा है। घरेलू बाजारों में, हाजिर सोना 65,000 रुपये के नए पीक पर पहुंच गया है। अंतरराष्ट्रीय बाजार की बात करें तो  कॉमेक्स में सोना हाजिर मजबूती के साथ 2,110 डॉलर प्रति औंस हो गया, जो पिछले बंद भाव से एक फीसदी से ज्यादा है। वहीं भारत में आज एक किलो चांदी के दाम 74,800 रुपये है। वर्तमान दौर के मुताबिक सोना- चांदी में इन्वेस्ट करना लाभदायक माना जा रहा है।

What is the purity of gold- India TV Paisa

image source : social media

18 और 22 कैरेट सोने में भी उछाल

बिना जीएसटी और जूलरी मेकिंग चार्ज के 18 कैरेट सोने की कीमत में 1,480 रुपये की तेजी दर्ज की गई है। अब 18 कैरेट सोना 52,300 रुपये प्रति 10 ग्राम पर है। जबकि, 22 कैरेट सोने की कीमत में 1,640 रुपये बढ़ोतरी दर्ज की गई। यह 63000 प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया है।

ऐसे करें  सोने की शुद्धता की पहचान 

सोने की शुद्धता का पहला पैमाना हॉलमार्क का निशान  माना जाता है। सोना खरीदते वक्त हॉलमार्क के निशान वाली ही ज्वैलरी खरीदने की सलाह दी जाती है। हॉलमार्क को सरकारी गारंटी माना जाता है। हॉलमार्क का निर्धारण भारत की एकमात्र एजेंसी ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टैंडर्ड (बीआईएस) करती है। हॉलमार्किंग योजना भारतीय मानक ब्यूरो अधिनियम के तहत गोल्ड संचालन, नियम और विनियम का काम करती है। हालमार्क वाली ज्वैलरी पर हॉलमार्क का निशान और कुछ अंक जैसे 999, 916, 875 लिखे होते हैं। इन्ही अंको में आपके सोने की शुद्धता का राज चुपा होता है। ध्यान रहे हालमार्क के निशान के साथ 999 नंबर वाले सोने की ज्वैलरी 24 कैरेट की होती है। 999 का मतलब इसमें सोने की शुद्धता 99.9 फीसदी है। इसी तरह शुद्धता के आधार पर 23 कैरेट सोने पर 958, 22 कैरेट सोने पर 916, 21 कैरेट पर 875, 18 कैरेट पर 750 अंक पड़े होते हैं।

इस आधार पर तय किए जाते हैं  नंबर

इन तीन अंकों के आधार पर सोने की शुद्धता पता करने के लिए आपको इस तरह की कोई सीरीज याद रखने की जरुरत नहीं है। इसको निकालने का सूत्र बड़ा ही साधारण है। मान लीजिए आपको 22 कैरेट सोने पर पड़ा नंबर ज्ञात करना है तो आप 22 को 24 से भाग देकर उसको 100 से गुणा कर दें। इससे आपको 22 कैरेट सोने पर पड़ने वाला अंक ज्ञात हो जाएगा। 22/24×100 = 916 । इसी नियम का प्रयोग करके आप सोने की शुद्धता के आधार पर पड़ा नंबर जान सकते हैं।

न्यूज़ डेस्क / समाचार प्लस, झारखंड- बिहार

ये भी पढ़ें : ट्रांसफॉर्मर का फ्यूज चार घंटे में ठीक न किया, तो देना होगा उपभोक्ता को हर्जाना