जामताड़ा पुलिस द्वारा जिले में साइबर अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे ऑपरेशन साइबर विजय का असर अब साफ दिख रहा है। पिछले 6 महीनो से चलाए जा रहे इस ऑपरेशन से सैकड़ो अपराधी सलाखों के पीछे गए है वही इस अभियान से अब जामताड़ा साइबर कलंक से मुक्त होने के कगार पर पहुंच रहा है। जिले के पुलिस कप्तान एहताशाम बकारिब ने संवाददाताओं को जानकारी देते बताया कि ऑपरेशन साइबर विजय की वजह से देश में कभी साइबर अपराध के लिए अव्वल रहा जामताड़ा आज 14 वें स्थान पर है। उन्होंने बताया कि पुलिस ने नारायण पुर थाना इलाके के बांस पहाड़ी गांव में छापेमारी कर चार अपराधियों को गिरफ्तार किया है। जिसमे से एक अपराधी उत्तर प्रदेश के मुज्जफरनगर जिले के गदला गांव थाना भोपा का सागर नायक उर्फ सागर पिता भोमपाल सिंह को गिरफ्तार किया है। उक्त युवक जामताड़ा आकर साइबर अपराध का प्रशिक्षण प्राप्त कर यही रहते हुए साइबर अपराध को अंजाम दे रहा था। पुलिस ने देर रात सभी गिरफ्तार अपराधियों को साइबर फिशिंग करते रंगे हाथो गिरफ्तार किया है। एसपी ने बताया कि अपराधियों के पास से 10 मोबाइल और 14 सिमकार्ड और एक मोटरसाइकिल बरामद किया है। इन अपराधियों का कार्यक्षेत्र मुख्य रूप से दिल्ली,उत्तर प्रदेश, बिहार और पश्चिम बंगाल है जो लोगो को विभिन्न तरह का प्रलोभन देकर अपने जाल में फंसाकर साइबर लूट की घटना को अंजाम देते थे।
जामताड़ा से अजय की रिपोर्ट