आज से कार खरीदना होगा महंगा, इन कंपनियों की गाड़ियों की बढ़ेगी कीमतें

image source: social media

Car Prices Increse: कार कंपनियों ने नए साल के मौके पर अपनी गाड़ियों के दाम बढ़ा दिए हैं. आज से कार खरीदना महंगा हो गया है. इसमें टाटा, महिंद्रा और मारुति तक शामिल हैं. अलग-अलग कंपनियों ने अपनी कारों की कीमतों में 2% से 4% तक की बढ़ोतरी की है. कीमतों में बढ़ोतरी का कारण  कच्चे माल की कीमतों में बढ़ोतरी, जैसे कि स्टील, एल्यूमीनियम और इलेक्ट्रॉनिक्स घटकों की कीमतों में बढ़ोतरी, ने कारों के उत्पादन की लागत को बढ़ा दिया है. वहीं बढ़ती महंगाई ने भी कारों की कीमतों को बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है. इसके अलावा कारों में नई तकनीकों का इस्तेमाल भी एक बड़ी वजह मानी जा रही है .

इन कारों के बढ़ेंगे दाम

महिंद्रा ने भारत में एक जनवरी 2025 यानी आज से अपने पूरे पोर्टफोलियो की कीमतों में तीन प्रतिशत तक की बढ़ोतरी कर दी ही. आज या आज के बाद कभी भी महिंद्रा की गाड़ीं खरीदेंगे तो ये आपको पिछले साल की तुलना में महंगी मिलेगी.

मारुति बलेनो 

मारुति बलेनो  कार खरीदने के लिए  ग्राहकों को ज्यादा  कीमत अदा करनी पड़ेगी. इसके पीछे कारण ये है कि नए साल से कंपनी कार की कीमतों में 4 परसेंट की बढ़ोत्तरी करने जा रही है. ऐसे में बलेनो की कीमतों में वृद्धि  देखने को मिलेगी.

टाटा पंच

टाटा पंच  खरीदने के लिए नए साल से ग्राहकों को ज्यादा कीमत अदा करनी पड़ेगी. दरअसल कंपनी ने कीमतों में 3 परसेंट की बढ़ोत्तरी करने का फैसला लिया है.

हुंडई ऑरा

हुंडई ऑरा खरीदना महंगा होने वाला है क्योंकि कंपनी अपनी कारों की कीमतों में 25 हजार रुपये तक की बढ़ोत्तरी कर रही है जिसका असर इस कार की कीमतों पर भी दिखेगा.

किआ सॉनेट

किआ सॉनेट कार खरीदने के लिए पहले से ज्यादा रकम खर्च करनी पड़ेगी. दरअसल कंपनी ने Kia कारों की कीमत में नए साल से इजाफा कर दिया है जो पूरे 2 परसेंट का है. अब ग्राहकों को ये कार खरीदने के लिए जेब ढीली करनी पड़ेगी.

 न्यूज़ डेस्क/ समाचार प्लस/ झारखंड- बिहार 

ये भी पढ़ें : नववर्ष पर बाबा बैद्यनाथ की नगरी में उमड़े श्रद्धालु, मांग रहे मनोकामनाएं
https://samacharplusjhbr.com/occasion-of-new-year-devotees-gathered-in-baba-dham-and-prayed-for-wishes//