Bokaro News: बोकारो में पुलिस और नक्सली के बीच मुठभेड़, दोनों तरफ से जारी है फायरिंग

bokaro naksali, bokaro naxal attack, gomia naxal attack, gomiya naxal, jharkhand naxal, Bokaro News

Bokaro News: जिले में नक्सलियों की सक्रियता इन दिनों बढ़ गई है. पुलिस-नक्सलियों के बीच मुठभेड़ चल रही है. यह मुठभेड़ गोमिया प्रखंड के चुट्टे पंचायत के गिंधौनीय जंगल के चैयताड़ और दंडरा के बीच चल रही है. जोनल कमांडर बिरसेन उर्फ काना उर्फ चंचल दा और एरिया कमांडर कुंवर मांझी के दस्ते के साथ पुलिस की मुठभेड़ हुई है. बोकारो एसपी प्रियदर्शी आलोक ने पुष्टि करते हुए बताया कि उसने 1 घंटे से मुठभेड़ चल रही है.

बताते चलें कि नक्सली और पुलिस की मुठभेड़ की घटना काफी समय बाद घटी है. जानकारी के अनुसार पिछले एक घंटे से अधिक समय से मुठभेड़ जारी है. सूत्रों का कहना है कि इन दोनों और आसपास के क्षेत्र में नक्सली गतिविधियां बढ़ गई थी और लॉन्ग रेंज पेट्रोलिंग के दौरान पुलिस की नक्सलियों के साथ मुठभेड़ हो गई है.

इसे भी पढें: धनबाद के JMM नेता सह व्यवसायी अमितेश सहाय ने IT की छापेमारी से किया इंकार

Bokaro news