BJP का 400 पार का सपना टूटा ! सरकार बनाने के लिए जोड़-तोड़ शुरू, रुझानों में भाजपा +300 से नीचे

400 paar, bjp, bjp news, latest news, narendra modi, pm modi, bjp, Lok Sabha Chunav Results

Lok Sabha Chunav Results: लोकसभा चुनाव के नतीजे लगातार दिलचस्प होते जा रहे हैं. रुझानों में NDA-INDIA के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिल रहा है. एनडीए 289 सीटों पर आगे है. INDIA ब्लॉक 236 सीटों पर बढ़त बनाए है. अन्य 18 उम्मीदवार भी आगे चल रहे हैं. हालांकि, बीजेपी की बात करें तो रुझानों में पार्टी बहुमत से पिछड़ गई है. 237 सीटों पर बीजेपी उम्मीदवार आगे चल रहे हैं. बहुमत के आंकड़े से पार्टी 36 सीटें पीछे चल रही है. 10 साल बाद केंद्र में फिर ‘खिचड़ी’ सरकार बनते देखे जा रही है. बीजेपी को अपने सहयोगी दलों की दम पर सरकार बनाने का मौका मिलेगा.

अब तक रुझानों में बीजेपी बहुमत से दूर दिख रही है. ऐसे में कांग्रेस एक्टिव हो गई है और एनडीए के गठबंधन सहयोगियों को रिझाने की कोशिशें शुरू कर दी हैं.

अमेठी में कांग्रेस के किशोरी लाल शर्मा बढ़त बनाए हुए हैं. बीजेपी की स्मृति ईरानी 62 हजार से ज्यादा वोटों से पीछे चल रही हैं. तमिलनाडु में डीएमके ने बढ़त बरकरार रखी है. बीजेपी पीछे चल रही है. अन्नामलाई को 62486 वोट मिले हैं. डीएमके के गणपति राजकुमार पी को 81480 वोट मिले हैं. बीजेपी 18994 वोटों से पीछे चल रही है.

पश्चिम बंगाल में टीएमसी सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है. टीएमसी 31 सीटों पर आगे चल रही है. यहां बीजेपी 10 सीटों पर बढ़त बनाए है. इस बीच, कोलकाता में कालीघाट स्थित सीएम ममता बनर्जी के आवास पर बड़ी बैठक चल रही है. इस बैठक में अभिषेक बनर्जी से ममता आगे की रणनीति पर बातचीत कर रही हैं.

हिमाचल प्रदेश की मंडी सीट से बीजेपी की कंगना रनौत को अब तक 836918 वोट मिले हैं. कंगना 62077 वोटों से आगे हैं. अभी 181,690 मतों की गिनती होना बाकी है. कर्नाटक के हासन में कांग्रेस के श्रेयस एम पटेल आगे हैं. जेडीएस के प्रज्वल रेवन्ना 28250 वोटों से पीछे हैं. मध्य प्रदेश की इंदौर लोकसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार शंकर लालवानी 7,89,625 के अंतर से आगे चल रहे हैं. फिलहाल, NOTA यहां 1,69,228 वोटों के साथ दूसरे स्थान पर है.

रायबरेली में भाजपा के उम्मीदवार दिनेश प्रताप सिंह ने चुनाव में अपनी हार स्वीकार ली है और एक भावुक नोट लिखा है. दिनेश ने कहा, मैंने रायबरेली की देवतुल्य जनता की विनम्रता के साथ खूब परिश्रम करके सेवा की. फिर भी मुझसे अपनी सेवाओं के दौरान मन वचन कर्म से कोई त्रुटि रह गई हो या किसी को पीड़ा पहुंची हो तो हम रायबरेली वासियों से क्षमा प्रार्थी हैं.

छिंदवाड़ा में बीजेपी के विवेक बंटी साहू की निर्णायक बढ़त के बाद पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कांग्रेस कार्यालय छोड़ दिया और छिंदवाड़ा से हार स्वीकार कर ली है. कमलनाथ ने कहा, छिंदवाड़ा की जनता ने जो फैसला दिया है, वो स्वीकार है. देश में जो निर्णय आया है, वह अच्छा परिणाम है. इंडिया ब्लॉक को दूसरे दलों के साथ गठबंधन करके सरकार बनाने का प्रयास करना चाहिए. बीजेपी को पहले 400 नहीं, 230 पार करना चाहिए.

 

तीसरे राउंड की गिनती के बाद तमिलनाडु में बीजेपी प्रमुख के अन्नामलाई कोयंबटूर में पीछे चल रहे हैं. डीएमके के गणपति राजकुमार को 80040, अन्नामलाई को 61035 और एआईएडीएमके सिंगाई रामचन्द्रन को 33883 वोट मिले हैं. जम्मू-कश्मीर में पीडीपी प्रमुख और अनंतनाग-राजौरी लोकसभा सीट से उम्मीदवार महबूबा मुफ्ती पीछे चल रही हैं. इस सीट से नेशनल कॉन्फ्रेंस के उम्मीदवार मियां अल्ताफ अहमद 1,84,726 वोटों के अंतर से आगे चल रहे हैं.

इसे भी पढें: Giridih Loksabha: 42 हजार वोटों के साथ चंद्रप्रकाश चौधरी की लीड बरकरार, देखिए जयराम को मिले कितने Vote ?

 

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *