BJP Jharkhand Babulal Marandi: झारखंड BJP अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने बनाई नई कमिटी, प्रदेश पदाधिकारियों में 44 नेता शामिल, पुराने चेहरे पर जताया भरोसा

BJP Jharkhand Babulal Marandi, BJP Jharkhand, Babulal Marandi

BJP Jharkhand Babulal Marandi: बाबूलाल मरांडी के नेतृत्व में झारखंड बीजेपी की नई टीम की घोषणा हो गई है. बुधवार 17 जनवरी को प्रदेश महासचिव आदित्य साहू के हस्ताक्षर से जारी प्रदेश पदाधिकारियों की सूची में बाबूलाल मरांडी की टीम में 11 प्रदेश उपाध्यक्ष, 04 प्रदेश महामंत्री, 10 प्रदेश मंत्री, 02 कोषाध्यक्ष, एक प्रदेश कार्यालय मंत्री समेत 44 प्रदेश पदाधिकारियों के नाम शामिल हैं. झारखंड बीजेपी की कमान संभालने के करीब 6 महीने बाद बाबूलाल मरांडी ने अपनी कमेटी की घोषणा कर दी है, जिसमें नए और पुराने नेताओं को शामिल किया गया है.

जिन नेताओं को पार्टी में प्रमुख स्थान मिला है उनमें नीलकंठ सिंह मुंडा, राकेश प्रसाद, बालमुकुंद सहाय, भानु प्रताप शाही, विकास प्रीतम, जवाहर पासवान, लुईस मरांडी, बड़कुंवर गागराई, अशोक भगत, कालीचरण सिंह और आरती कुजूर को उपाध्यक्ष बनाया गया है. प्रदेश महामंत्री के तौर पर आदित्य साहू, प्रदीप वर्मा, मनोज सिंह और संगठन महामंत्री कर्मवीर सिंह शामिल हैं. प्रदेश मंत्री गणेश मिश्रा, मुनेश्वर साहू, सरोज सिंह, नंद जी प्रसाद, दुर्गा मरांडी, सुनीता सिंह, मुन्ना मिश्रा, दिलीप वर्मा, मनोज बाजपेयी, सीमा पासवान बनाये गये हैं. कोषाध्यक्ष की जिम्मेदारी दीपक बंका और प्रदेश सह कोषाध्यक्ष मनीष जायसवाल को बनाया गया है.

शिवपूजन पाठक फिर बने प्रदेश मीडिया प्रभारी: दीपक प्रकाश की टीम में मीडिया विभाग की जिम्मेदारी संभालने वाले शिवपूजन पाठक बाबूलाल मरांडी की टीम में भी मीडिया विभाग के प्रभारी बने रहेंगे. हालांकि बीजेपी ने मीडिया विभाग में कई प्रवक्ताओं को बर्खास्त कर दिया है, लेकिन इसमें कई नए नाम भी शामिल किए गए हैं. प्रतुल शाहदेव, राफिया नाज, कुणाल षाड़ंगी, अविनेश कुमार प्रदेश प्रवक्ता बने रहेंगे, जबकि नये नाम में रमाकांत महतो, अरुण उड़ान, जेबी तुबिद, अमित मंडल, विनय सिंह को प्रवक्ता के रूप में शामिल किया गया है.

BJP Jharkhand Babulal Marandi

BJP Jharkhand Babulal Marandi

ये भी पढ़ें: CM Hemant के प्रेस सलाहकार Abhishek Prasad ने ED को लिखा पत्र, कहा – 22 जनवरी के बाद दें समय, पत्नी है बीमार