Bihar Special State: बिहार को नहीं मिलेगा विशेष राज्य का दर्जा, केंद्र सरकार ने लोकसभा में लिखित जवाब दिया है। लोकसभा में केंद्र सरकार की ओर से वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी ने बड़ा बयान दिया है। इसके बाद बिहार की सियासत गर्म हो गई है एक तरफ विपक्ष नीतीश कुमार पर दबाव बना रहा है कि जब केंद्र में आपकी भागीदारी मजबूत है तो बिहार को विशेष राज्य का दर्जा दिलाए।
लेकिन केंद्र सरकार ने जैसे ही सदन में इनकार किया है। इसके बाद जदयू का गले हड्डी फस गई है। इस मामले को लेकर बिहार सरकार के मंत्री विजय चौधरी अब गोल मटोल जवाब देने लगे हैं विजय चौधरी ने कहा कि हम लोगों की मांग थी कि बिहार को विशेष राज्य का दर्जा मिले यदि विशेष राज्य के दर्जे में कोई अड़चन आ रही है तो कम से कम बिहार को विशेष पैकेज ही दे दिया जाए ताकि बिहार का विकास हो सके। और बिहार के लिए यह मांग पुरानी रही है।
वहीं लालू प्रसाद यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जनता दल यू को घेरा है लालू प्रसाद यादव ने कहा है कि नीतीश कुमार ने कहा था कि बिहार को विशेष राज्य का दर्जा दिलाएंगे यदि बिहार को विशेष राज्य का दर्जा नीतीश कुमार नहीं दिलाते हैं तो उन्हें इस्तीफा दे देना चाहिए। लालू प्रसाद यादव ने अभी कहा कि यदि हम लोगों की सरकार केंद्र में बनेगी तो बिहार को विशेष राज्य का दर्जा मिलेगा और हम इसे लेकर ही रहेंगे साथ ही बढ़ते अपराध को लेकर भी लालू प्रसाद यादव ने नीतीश कुमार को घेरा है।
अंतर-मंत्रालयी समूह की रिपोर्ट का भी जिक्र
उन्होंने आगे कहा कि इससे पहले विशेष श्रेणी के दर्जे के लिए बिहार के अनुरोध पर एक अंतर-मंत्रालयी समूह (IMG) ने विचार किया था, जिसने 30 मार्च, 2012 को अपनी रिपोर्ट भी पेश कर दी थी. आईएमजी इस निष्कर्ष पर पहुंचा था कि मौजूदा एनडीसी मानदंडों के आधार पर, बिहार के लिए विशेष श्रेणी का दर्जा का मामला नहीं बनता है.
जेडीयू नेता बोले- बिहार को बहुत कुछ मिलेगा
संसद में सरकार के लिखित जवाब पर राजनीतिक दलों की प्रतिक्रियाएं भी सामने आई हैं. जेडीयू नेता संजय सिंह ने कहा कि केंद्र सरकार ने कहा है कि बिहार को विशेष दर्जा नहीं मिल सकता है, लेकिन नीतीश कुमार ने कहा है की आने वाले दिनों में बिहार को केंद्र से बहुत कुछ मिलेगा. बिहार सरकार में मंत्री महेश्वर हजारी ने कहा कि आने वाले समय को बिहार की यह मांग जरूर पूरी होगी. बीजेपी कोटे से मंत्री नीरज बबलू ने ने कहा कि केंद्र सरकार का बिहार पर विशेष ध्यान है.
आरजेडी ने जेडीयू पर बोला हमला
वहीं, आरजेडी के विधायक आलोक मेहता ने कहा कि जदयू हमेशा बिहार को विशेष दर्जे की राजनीति करता रहा है. अब केंद्र ने नीतीश की मांग खारिज कर दी है तो जदयू नेताओं को केंद्र सरकार से इस्तीफा दे देना चाहिए. नीतीश कुमार को एनडीए से अलग हो जाना चाहिए.
इसे भी पढें: Bihar Vidhan Sabha LIVE : सम्राट चौधरी ने पेश किया अनुपूरक बजट