Bihar: तेजस्वी यादव ने मांगी मांफी तो सुप्रीम कोर्ट ने दे दी राहत, गुजरातियों को कहा था ठग

Bihar: Tejashwi Yadav apologized and Supreme Court gave relief

गुजरातियों को ठग कहे जाने के वाले बयान पर बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव को सुप्रीम कोर्ट से राहत मिल गयी है। तेजस्वी यादव को यह राहत माफी मांगने के बाद मिली है। सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को तेजस्वी यादव के गुजराती ठग वाले बयान पर माफीनामा स्वीकार करते हुए आपराधिक मानहानि शिकायत भी रद्द कर दी है। तेजस्वी यादव को राहत देते हुए सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि अब अहदाबाद में तेजस्वी यादव का ट्रायल नहीं चलेगा। सुप्रीम कोर्ट में जस्टिस अभय एस ओक और जस्टिस उज्जल भुइयां की पीठ ने यह फैसला सुनाया। बता दें कि तेजस्वी यादव के बयान पर गुजरात निवासी हरेश मेहता ने आपराधिक मानहानि का मामला दर्ज कराया था। बता दें कि तेजस्वी यादव ने बीते साल मार्च में एक बयान दिया था कि ‘अब की परिस्थितियों में सिर्फ ‘गुजराती ही ठग’ हो सकते हैं।

न्यूज डेस्क/समाचार प्लस – झारखंड-बिहार

यह भी पढ़ें: Bihar: नंदकिशोर यादव बनेंगे विधानसभा स्पीकर, नामांकन किया, निर्विरोध चुना जाना तय