Bihar के सुपौल में एक बड़े और दर्दनाक हादसे की खबर सामने आ रही है. बिहार के सुपौल से बढ़े हादसे की खबर सामने आई है. यहां शुक्रवार 22 मार्च की सुबह एक निर्माणाधीन पुल गिरने से दर्दनाक हादसा हो गया. इस हादसे में एक मजदूर की मौत हो हई. वहीं कई मजदूरों के दबे होने की सूचना मिली है. कोसी नदी पर बन रहे बकौर पुल का एक बड़ा हिस्सा टूट कर नीचे गिर गया है. जानकारी के अनुसार स्लैब के नीचे 30 से अधिक मजदूरों की फंसे रहने की आशंका जताई गई है. इस मामले में सुपौल के डीएम ने बताया कि घटना सुबह साढ़े 7 बजे की है. जिसमें 9 लोग घायल हुए हैं और 1 की मौत हो गई है.
ये भी पढ़ें: दिल्ली के सीएम Arvind Kejriwal को ED ने किया गिरफ्तार, मचा सियासी भूचाल