Bihar News: बिहार के पूर्णिया में दर्दनाक सड़क हादसा, नशे में धुत चालक ने दर्जनभर लोगों को रौंदा, 5 की मौत

Bihar News

Bihar News: पूर्णिया में एक बड़ी घटना घटी है जहां शराब के नशे में धुत पिकअप चालक ने एक दर्जनों से अधिक लोगों को पिकअप से कुचल दिया। जिससे घटनास्थल पर ही 5 लोगों की मौत हुई है। जबकि दो इलाज के क्रम में पूर्णिया मेडिकल कॉलेज में दम तोड़ दिया है। बताया जाता है कि पिकअप चालक शराब के नशे में गाली गलौज कर रहे थे। गाली गलौज से मना करने पर पहले लड़ाई की उसके बाद अचानक आया और तेज रफ्तार में सभी लोगों को रौंद दिया।

क्या है पूरा मामला

सूचना पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंच कर लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम में भेजने की कार्रवाई कर रही हैं साथ ही मामले की जांच पड़ताल में जुट गई।घटना धमदाहा थाना क्षेत्र के नगर पंचायत धोखवा की है। मृतक की पहचान धोकवा निवासी मुकेश मुनि के पुत्र अमरदीप कुमार (7 वर्ष ) और भगवान ठाकुर के पुत्र ज्योतिष ठाकुर सहित अन्य है। वहीं घायल में मनीषा कुमारी ,टिंकल कुमार पूनम देवी सहित राजेश मुनि सहित अन्य शामिल हैं।

ये भी पढ़ें: एनसीएसटी की सदस्य डा. आशा लकड़ा ने धर्मांतरण का मामला किया उजागर, दर्ज कराई शिकायत