Bihar News: बिहार के बाढ़ में गंगा दशहरा के दिन गंगा नदी में बड़ा हादसा हो गया. बाढ़ के प्रसिद्ध उमानाथ गंगा घाट पर लोगों से भरी एक नाव पलट गई. इस पर 17 लोग सवार थे, जिनमें से 13 लोग किसी तरह तैरकर नदी से बाहर निकल आए, लेकिन चार लोग अभी भी लापता हैं. इन लोगों के रेस्क्यू के लिए अलग-अलग टीमें लगाई गई हैं.
इस घटना की सूचना के बाद प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों के साथ मिलकर लापता लोगों की तलाश कर रही है. उम्मीद है कि लापता लोग जल्द ही मिल जाएंगे, लेकिन अभी तक उनका कुछ पता नहीं चल पाया है. प्रशासन ने अभी तक इस मामले में कोई बयान जारी नहीं किया है. बता दें कि गंगा दशहरा के अवसर पर भारी संख्या में श्रद्धालु गंगा में स्नान करने पहुंचे थे. इसी दौरान हादसा हो गया.
गंगा स्नान करने गए थे श्रद्धालु
गंगा दशहरा के दिन बड़ी संख्या में श्रद्धालु गंगा स्नान के लिए घाटों पर पहुंचते हैं. बाढ़ के उमानाथ घाट पर भी लोग स्नान के लिए जुटे थे. गंगा के दोनों ओर श्रद्धालुओं का तांता लगा हुआ था. लोग नावों के जरिए नदी के इस पार और उस पार आ-जा रहे थे. इसी दौरान एक नाव अनियंत्रित हो गई और बीच गंगा में डूब गई. इस घटना के बाद अफरा-तफरी का माहौल बन गया
इसे भी पढें: Father’s Day पर Hemant Soren ने पिता शिबू सोरेन के लिए सोशल मीडिया पर किया पोस्ट, कार्यकर्त्ता हुए भावुक