Bihar: फ्रॉड का नया तरीका! एटीएम में फेवीक्विक डालकर लगाता था चूना, गिरोह चढ़ा पुलिस के हत्थे

Bihar: New method of fraud! Used to cheat by putting Feviquick in ATM

नवादा में नये तरीके से एटीएम से फ्रॉड करने का मामला आया सामने। इसका खुलासा तब हुआ जब पुलिस ने एटीएम कार्ड फ्रॉड गैंग का पर्दाफाश किया। यह गिरोह एटीएम मशीन में फेवीक्विक डालकर चूना लगाता था। गिरोह के 3 सदस्यों को पुलिस ने दबोच कर जेल भेज दिया है। आरोपियों के पास से पुलिस से 2 चाकू, फेवीक्विक, 1 इंजेक्शन, 1 प्लास, आईफोन मोबाइल और 3 एटीएम कार्ड बरामद हुए हैं। नगर थाना की पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर कानूनी कार्रवाई कर रही है। पकड़े गए आरोपी बहुत ही शातिर तरीके से लोगों को निशाना बनाते थे।

शातिर एटीएम स्लॉट में फेवीक्विक लगाकर कस्टमर का पैसा एटीएम में फंसा दिया करते थे और उपभोक्ताओं के पैसे एटीएम से अवैध रूप से निकासी करते थे। नगर थाना की पुलिस ने शहर के व्यवहार न्यायलय के समीप लगे एसबीआई के एटीएम के पास से तीनों शातिर चोर को गिरफ्तार किया है

पुलिस के हत्थे चढ़े शातिरों में नालंदा जिले के कतरीसराय थाना क्षेत्र के दरवेशपुर गांव के निवासी मोहन कुमार का पुत्र विक्की कुमार, जमुई जिले के सिकंदरा थाना क्षेत्र के कुमार सिकंदरा गांव के निवासी अलखदेव प्रसाद का पुत्र विशाल कुमार और रामरतन सिंह का पुत्र अमृत कुमार शामिल हैं।

ऐसे चिपक जाता है एटीएम कार्ड

नवादा नगर थाना के अपर थानाध्यक्ष राजू कुमार ने बताया की शातिर युवकों द्वारा एटीएम मशीन में सीरिंज के जरिये एटीएम कार्ड लगाने वाले साकेट में फेवीक्विक इंजेक्ट कर देता था जैसे ही कोई व्यक्ति रुपया निकालने एटीएम में दाखिल होता ये लोग अलर्ट हो जाते थे। इसके बाद पैसा निकालने वाला व्यक्ति अपना एटीएम कार्ड जैसे ही डालता थोड़ी देर बाद उसका कार्ड उसमें चिपकने की वजह से नहीं निकल पाता था। इसी दौरान फ्रॉड करने वाला युवक अंदर दाखिल होकर परेशानी पूछता था। पीड़ित जब बताता कि उसका कार्ड नहीं निकल रहा है तो ये उसकी मदद में लग जाते थे। ये तीनों शातिर चोर एटीएम फ्रॉड की कई वारदातों को अंजाम दे चुके हैं। फिलहाल पुलिस सभी शातिर चोरों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

नवादा से सन्नी भगत की रिपोर्ट/ समाचार प्लस – झारखंड-बिहार

यह भी पढ़ें: Vasant Navratri: मां चंद्रघंटा की कृपा से भक्तों को होते हैं अलौकिक वस्तुओं के दर्शन