Bihar Liquor News: अवैध शराब को लेकर नवादा और कोडरमा उत्पाद विभाग का छापा, हजारों लीटर शराब के साथ कई भट्ठियां ध्वस्त

Bihar Liquor News

Bihar Liquor News: बिहार में शराबबंदी के बावजूद शराब माफियाओं द्वारा शराब का कारोबार बदस्तूर जारी है हालांकि नवादा पुलिस अवैध शराब सेवन, निर्माण, बिक्री और भंडारण क़ो लेकर लगातार छापेमारी और गिरफ्तारी कर रही है. नवादा उत्पाद विभाग और कोडरमा उत्पाद विभाग की टीम ने झारखंड के कोडरमा जिले के सतगामा थाना क्षेत्र के कटैया गांव के जंगल में छापेमारी कर शराब कारोबारियों की मंशा पर पानी फेर दिया है.

बताया गया कि पुलिस ने जहां अवैध रूप से महुआ शराब की चुलाई और शराब बनाने के लिए जावा महुआ तैयार किया जा रहा था, वहां पहुंच कर शराब भट्ठियों को ध्वस्त कर दिया इस दौरान 4 हजार जावा महुआ को भी नष्ट किया गया है. वही मौके 150 लीटर तैयार चुलाई महुआ शराब को जप्त किया है. पुलिस की इस कार्रवाई से शराब का धंधा करने वालों में हड़कंप है. छापेमारी टीम नवादा उत्पाद और कोडरमा उत्पाद विभाग की पुलिस समेत सतगावां थाना की  पुलिस भी शामिल थी.

ये भी पढ़ें: परिवार की बहू सीता सोरेन ने ठोंक दी है ताल! शिबू परिवार से झामुमो प्रत्याशी कौन?

ये भी पढ़ें: दुमका से सीता सोरेन, तो धनबाद से ढुल्लू महतो होंगे बीजेपी के उम्मीदवार

ये भी पढ़ें: Sita Soren नहीं आ सकीं रांची, प्रशासन ने z श्रेणी की सुरक्षा देने में जताई असमर्थता

Bihar Liquor News