Lalu Yadav Ram Mandir Ayodhya: लालू प्रसाद ने भी राम को कहा ‘राम-राम’, नहीं जायेंगे अयोध्याधाम, फिर बताया सीट शेयरिंग का क्यों नहीं बन रहा काम

Bihar: Lalu Prasad also said 'Ram-Ram' to Ram, will not go to Ayodhyadham

Lalu Yadav Ram Mandir Ayodhya: इंडी गठबंधन में शामिल राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने भी ‘गठबंधन धर्म’ निभाते हुए 22 जनवरी को श्रीराम की प्राण-प्रतिष्ठा में जाने से मना कर दिया है। इसके साथ ही उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ रिश्तों की अटकलों और सीट शेयरिंग को लेकर चल रहे विवाद पर भी चुप्पी तोड़ी।

राष्ट्रीय जनता दल सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव को भई अयोध्या में राम मंदिर के प्राण-प्रतिष्ठा समारोह को न्यौता मिल गया है, लेकिन उन्होंने साफ कर दिया है कि वह भी अयोध्या नहीं जा रहे हैं। बता दें कि बुधवार को ही राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) प्रमुख शरद पवार ने भी समारोह में शामिल नहीं होंगे की बात कही है। इसका तात्पर्य यह हुआ कि वह इंडी गठबंधन के दूसरे नेताओं की तरह लालू प्रसाद भी अयोध्या नहीं जा रहे हैं।

इंडी गठबंधन का एक और गंभीर मुद्दा है हर राज्य के लिए सीट शेयरिंग। इस पर भी लालू प्रसाद यादव ने अपनी बात कही। उन्होंने साफ तौर पर कहा है कि गठबंधन के दलों में सीट शेयरिंग इतनी सहज नहीं है। इसमें समय लगता है। इसी कारण यह मुद्दा अभी लटका हुआ है। लेकिन उन्होंने उम्मीद जतायी कि सीट शेयरिंग पर सहमति बन जायेगी।

लालू यादव ने हाल के दिनों में नीतीश कुमार से अनबन की खबरों पर भी अपनी बात स्पष्ट की। उन्होंने नीतीश कुमार से किसी भी प्रकार की अटकलों पर विराम लगाया। लेकिन उन्होंने यह जरूर कहा कि राजनीति में ऐसी बातें तो होती रहती हैं। बता दें कि राजद और जदयू इंडी गठबंधन का हिस्सा है। अगर नीतीश कुमार इंडी गठबंधन में बने रहते हैं तो यह पहला मौका होगा जब लालू और नीतीश एक साथ मिलकर बिहार में लोकसभा चुनाव लड़ेंगे।

न्यूज डेस्क/समाचार प्लस – झारखंड-बिहार

यह भी पढ़ें: तो क्या PM Modi रामलला प्राण-प्रतिष्ठा समारोह के नहीं होंगे मुख्य यजमान? मिश्रा दम्पती को मिला जिम्मा?

Lalu Yadav Ram Mandir Ayodhya

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *