Bihar IPS Transfer: बिहार में बड़े पैमाने पर IPS अधिकारियों का तबादला, देखिए किन 10 असफरों का है नाम

bihar ips transfer

Bihar IPS Transfer: पिछले साल की अंतिम तारीख तक कोसी क्षेत्र सहरसा के पुलिस उप महानिरीक्षक की जिम्मेदारी निभा रहे शिवदीप वामनराव लांडे को पहली जनवरी से पुलिस महानिरीक्षक, यानी आईजी के रूप में प्रोन्नति मिली थी। अब उन्हें तिरहुत क्षेत्र (मुजफ्फरपुर रेंज) के आईजी की जिम्मेदारी दी गई है। मतलब, मराठा मूल के लांडे अब मुजफ्फरपुर प्रक्षेत्र के पुलिस आईजी की भूमिका में बड़ी जिम्मेदारी देखेंगे।

bihar ips transfer
bihar ips transfer

bihar ips transfer

 

 

आईपीएस सुनील कुमार को अपर पुलिस महानिदेशक की जिम्मेदारी
बुधवार को बिहार सरकार के गृह विभाग की आरक्षी शाखा की ओर से जारी अधिसूचना के अनुसार 1996 बैच के आईपीएस सुनील कुमार को अपर पुलिस महानिदेशक विशेष शाखा की जिम्मेदारी दी गई है। वह अब तक इसी पद पर इस विभाग का अतिरिक्त प्रभार देख रहे थे। उनकी मूल पदस्थापना अपर पुलिस महानिदेशक सुरक्षा के रूप में थी।

पुलिस महानिरीक्षक मुख्यालय की जिम्मेदारी दी गई
2002 बैच के आईपीएस राकेश राठी को केंद्रीय क्षेत्र पटना के पुलिस महानिरीक्षक की जिम्मेदारी निभा रहे थे। उन्हें अब पुलिस महानिरीक्षक मुख्यालय की जिम्मेदारी दी गई है। सूची में तीसरा नाम 2004 बैच के आईपीएस विनय कुमार का है जो पुलिस महानिरीक्षक मुख्यालय थे और अब पुलिस महानिरीक्षक सुरक्षा की जिम्मेदारी निभाएंगे। नव प्रोन्नत पुलिस महानिरीक्षक शिवदीप लांडे तिरहुत क्षेत्र के पुलिस महानिरीक्षक होंगे। शिवदीप लांडे 2006 बैच के आईपीएस हैं।

विकास बर्मन को सारन क्षेत्र का पुलिस उपमहानिरीक्षक बनाया गया
2008 बैच के आईपीएस विकास बर्मन को सारन क्षेत्र छपरा का पुलिस उपमहानिरीक्षक बनाया गया है। वह अब तक पुलिस उपमहानिरीक्षक प्रशासन की जिम्मेदारी निभाते हुए पटना में पोस्टेड थे। 2008 बैच के ही आईपीएस मनोज कुमार को शिवदीप लांडे की जगह कोसी क्षेत्र सहरसा का पुलिस उप महानिरीक्षक बनाया गया है। वह अब तक पुलिस उपमहानिरीक्षक सुरक्षा की जिम्मेदारी निभाते हुए विशेष शाखा पटना में तैनात थे।

इसे भी पढें: जमादार अवधेश सिंह को दीजिए मोटा पैसा, बिरसा केन्द्रीय कारा से फोन करने में फिर डर कैसा?

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *