3 जनवरी को सीएम आवास पर बुलाई गयी गठबंधन दलों के सभी मंत्रियों और विधयाकों की विशेष बैठक को लेकर कई कयास लजाये जाने शुरू हो गए हैं. बुधवार की सुबह ED की ताबड़तोड़ रेड किये जाने के बाद से सियासी समीकरण में भी बदलाव देखने को मिल सकता है. ऐसे में इस बैठक से पहले बडकागांव विधायक Amba Prasad ने मीडिया के सवाल करने पर कहा की बैठक में कुछ बहुत बड़ा होने वाला है जो विपक्ष के लिए चौकाने वाला होगा.
एक तरफ जहां सीएम हेमंत के करीबी और प्रेस सलाहकार अभिषेक प्रसाद पिंटू के ठिक्नाओं समेत कुल 12 जगहों पर ED की रेड चल रही है ऐसे में इस बैठक के मायने और भी जयादा बढ़ गए हैं.
गंठबंधन दलों की बैठक में कुछ बहुत बड़ा होने वाला है, विधायक Amba Prasad ने दिए संकेत #congress #jharkhand #hemantsoren #jharkhandnews #samacharplus pic.twitter.com/7AhAkCVSCZ
— Samachar Plus – Jharkhand Bihar (@samacharplusjb) January 3, 2024
इसे भी पढ़ें: Birsa Munda Jail: जमादार अवधेश सिंह को दीजिए मोटा पैसा, बिरसा केन्द्रीय कारा से फोन करने में फिर डर कैसा?