Bihar : मधुबनी के मोमबत्ती बनाने वाली फैक्ट्री में लगी आग, JCB जलकर राख, दर्जनभर बकरियां जली

image source: social media

बिहार के मधुबनी (Madhubani)  में रहिका थाना क्षेत्र के जिबछ चौक के निकट स्थित एक मोमबत्ती फैक्ट्री में दोपहर में आग लग गई देखते देखते आग ने बिकराल रूप धारण कर लिया । इसी बीच फैक्ट्री के मालिक सुनील कुमार और  अन्य लोगों ने 12 बजे रहिका थाना को फोन कर इसकी सूचना दी। जबतक आग पर काबू पाया जाता तब तक आग ने पास खड़े अरेर थाना क्षेत्र के भदुली गांव के हरिश्चंद्र कुमार की एक JCB को अपने  चपेट में ले लिया। आग में मोमबत्ती फैक्ट्री और उसमे बंधी तकरीबन दर्जन भर बकरी और  JCB जलकर राख हो गयी। वहीं अग्निशमन दस्ता की तीन टीम पहुंच कर आग को पूरी तरह से नियंत्रण में किया ।

मोमबत्ती फैक्ट्री के मालिक और उसके भाई ने बताया कि  अग्निशमन दस्ता की टीम देर से पहुंची जिस कारण सब कुछ जलकर राख हो गया । वहीं JCB के मालिक का रो रो के हाल बुरा था । इस आग में JCB सहित मोमबत्ती फैक्ट्री का तकरीबन 40 से 50 लाख की संपत्ति खाख हो गई। घटना स्थल पर पहुंची भीड़ को लेकर रहिका थाना की पुलिस भी पहुंच चुकी थी जिससे मुख्य पथ में लगे जाम को खत्म कराकर यातायात चालू कराया गया ।

न्यूज़ डेस्क/ समाचार प्लस, झारखंड- बिहार 

 ये भी पढ़ें : बिहार: नदी में नहाने गए 7 बच्चे डूबे, एक ही परिवार के 5 मासूमों की मौत

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *