Bihar: EOU ने बेउर जेल अधीक्षक के ठिकानों पर की छापेमारी, आय से अधिक संपत्ति का है मामला

बिहार की राजधानी पटना में आर्थिक अपराध इकाई (EOU) की टीम ने पटना के बेउर जेल अधीक्षक विधु कुमार के ठिकानों पर छापेमारी की है। ईओयू की टीम की यह छापेमारी आय से अधिक सम्पत्ति को लेकर की गयी है। बता दें कि ईओयू टीम ने विधु कुमार के गांव स्थित पैतृक घर और जेल परिसर के पास स्थित सरकारी आवास पर शनिवार की सुबह छापेमारी की।  विधु कुमार बिहार की कई जेलों में जेल सुपरिटेंडेट रह चुके है। छापेमारी अभी जारी है।

न्यूज डेस्क/ समाचार प्लस – झारखंड-बिहार

यह भी पढ़ें: * मंईयां सम्मान योजना की जनवरी में आयेंगी 2 किस्तें, 6 जनवरी को रांची में होगा भव्य समारोह*