Bihar Deputy CM Security: सरकार ने बिहार के दोनों डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी और विजय सिन्हा की सिक्योरिटी को बढ़ा दिया है. दोनों को सुरक्षा को बढ़ाकर Z प्लस कर दिया गया है. इससे पहले दोनों ही नेताओं को सीआरपीएफ की Y श्रेणी की सुरक्षा मिली हुई थी. बता दें कि हाल ही में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने लालू यादव की पार्टी RJD का साथ छोड़कर BJP के साथ सरकार बना ली है. नीतीश नौवीं बार बिहार के मुख्यमंत्री बन गए हैं. इस नई सरकार में BJP के दो सोनियर नेताओं सम्राट चौधरी और विजय सिन्हा को डिप्टी सीएम बनाया गया है.
नीतीश कैबिनेट में 8 मंत्रियों ने ली शपथ
नीतीश कुमार ने बीजेपी और HAM के साथ मिलकर 28 जनवरी को नई सरकार बनाई है, जिसमें नीतीश ने 8 मंत्रियों के साथ मुख्यमंत्री पद की शपथ ली है. नीतीश की नई कैबिनेट में विजय सिन्हा (डिप्टी सीएम), सम्राट चौधरी (डिप्टी सीएम) के अलावा विजय कुमार चौधरी, डॉ. प्रेम कुमार, ब्रिजेंद्र प्रसाद यादव, सुमित कुमार सिंह, संतोष कुमार और श्रवण कुमार को मंत्री बनाया गया है. इनमें सम्राट चौधरी और विजय सिन्हा सीएम नीतीश के बड़े विरोधी माने जाते हैं.
Bihar Deputy CM Security