Bihar: समाज को जागरूक करने में चौथे स्तंभ का बड़ा योगदान – राज्यपाल

Bihar: Big contribution of the fourth pillar in making the society aware - Governor

बिहार स्टेट जर्नलिस्ट एसोसिएशन के बैनर तले पत्रकार सम्मान समारोह का आयोजन नगर के एक सामुदायिक भवन में आयोजित किया गया। समारोह का शुभारंभ बिहार राज्य के राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ अर्लेकर ने  बाबा साहेब के चित्र पर माल्यार्पण व द्वीप प्रज्वलित कर किया। इस मौके पर वह पत्रकारों व वहां मौजूद अन्य अतिथियों को संबोधित करते हुए कहा कि पत्रकारों योगदान पत्रकारिता की संरक्षण और उत्थान में महत्वपूर्ण है। समाज के लोगों को न्याय दिलाने में और जागरूक करने में चौथे स्तंभ का बहुत बड़ा योगदान है। पत्रकारों का योगदान हमारे समाज के विकास और सुधार में महत्वपूर्ण है। उन्होंने बड़ी संख्या में समस्याओं की रोशनी में आकर्षित किया है और लोगों को जागरूक करने की दिशा में उनकी मेहनत ने सकारात्मक परिणाम दिखाए हैं। दानापुर के पत्रकार अविनाश कुमार,रजत कुमार, पशुपति नाथ शर्मा को राज्यपाल ने समानित किया। वहीं इस कार्यक्रम में अध्यक्ष अमरजीत शर्मा, आईआईटी पटना के निदेशक टीएन सिंह, एम्स पटना के कार्यकारी निदेशक डॉ. प्रोफेसर गोपाल कृष्ण पाल, डीआरएम दानापुर जयंत चौधरी, डॉ. विनय कुमार विश्वाश, सीनियर कमान्डेंट एनडीआरएफ  सुनील कुमार सिंह के अलावा विशिष्ठ अतिथि, पटना जिले के सभी संस्थानों के पत्रकार उपस्थित थे।

न्यूज डेस्क/ समाचार प्लस – झारखंड-बिहार

यह भी पढ़ें:  Jharkhand: झारखंड HC में दायर हेबियस कॉर्पस वापस, दिल्ली में हेमंत के ‘गायब’ होने से जुड़ा मामला