UPI Lite Users के लिए बड़ी खबर, RBI ने किया ये बड़ा ऐलान

UPI Lite, rbi on upi, upi lite users, #reversepayment, bhim app upi lite, bhim upi lite, big news for upi users, bizwiser, can foreigners use upi in india?, can nri use upi, credit on upi, feature phone users, google pay reverse payment, gpay reverse payment, gpay upi lite, hindi tech, how to upi money reverse, how to use upi, how upi lite, how-to use upi on hdfc bank mobilebanking app, ifrs, ind hindi tech, paytm lite, paytm lite upi, paytm upi lite, phonepe upi lite, RBI, rbi governor, rbi launched upi payment on credit, rbi links upi, rbi monetary policy, rbi new rules on upi payment 2024, rbi on upi, rbi on upi limit enhancement, rbi on upi limit enhancement 5lakh, rbi on upi transaction, rbi upi, rbi upi limit, rbi upi new update, rbi upi rules, RBI ने किया ये बड़ा ऐलान, reverse imps payment, reverse payment on phonepe, reverse payment paytm, reverse payments, reverse rtgs payment, upi, upi cash deposit, upi limit rbi, UPI Lite, upi lite app, upi lite charges, upi lite disable, upi lite gpay, upi lite kya hai, upi lite limit, upi lite payment, upi lite paytm, upi lite review, upi lite tamil, upi lite users, upi lite vs upi, upi lite wallet, upi lite x new, upi news, upi payment, upi payments reverse, upi regulations for non-indian users in india., upi reverse payments, upi reverse transactions, upi service, upi transaction limit, upi vs upi lite, upilite, us reaction on upi, ussd, what is upi, what is upi lite

UPI Lite को सितंबर 2022 में शुरू किया गया था. यूपीआई से पैसों के लेन देन प्रॉसेस को आसान बनाने के लिए लॉन्च किया गया था. इसे कई प्लेटफॉर्म पर शुरू भी किया जा चुका है. इसकी मदद से आप आसानी से यूपीआई ट्रांजेक्शन कर सकते हैं, जिसके लिए पिन और अन्य जानकारी भरने की आवश्यकता नहीं होगी.

यूपीआई लाइट सर्विस वर्तमान में यूजर्स को अपने वॉलेट में ₹2,000 तक लोड करने और ₹500 तक का पेमेंट करने में मदद करती है लेकिन अब इसमें बदलाव होने जा रहा है। प्रपोज इंटीग्रेशन के तहत यूजर्स को अब अपने UPI लाइट वॉलेट के लिए एक ऑटो-रिफील फीचर (auto-replenishment feature) का फायदा होगा। इसका मतलब यह है कि यदि वॉलेट बैलेंस यूजर्स के तय लिमिट से नीचे चला जाएगा तो पैसा उनके बैंक अकाउंट से ऑटोमेटिकली ट्रांसफर हो जाएगा। इससे अतिरिक्त वैरिफिकेशन या प्री-डेबिट नोटिफिकेशन की जरूरत खत्म हो जाएगी।
आसान हो जाएगा UPI Lite से पेमेंट
इस कदम के पीछे तर्क बताते हुए आरबीआई ने यूपीआई लाइट ट्रांजेक्शन को पहले से बेहतर बनाने की जरूरत पर फोकस किया है। यूपीआई लाइट को ई-मैंडेट ढांचे के दायरे में लाकर आरबीआई का टारगेट ग्राहकों के लिए परेशानी मुक्त डिजिटल पेमेंट के साथ छोटे वैल्यू के ट्रांजेक्शन सर्विस को बेहतर करना है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *