भागलपुर (Bihar News): हाईस्पीड ट्रेन Vande Bharat Express पर एक बार फिर पथराव की घटना सामने आई है। ट्रेन संख्या 22310 वंदे भारत एक्सप्रेस जब भागलपुर से कोलकाता के लिए रवाना हुई, तो पुरैनी हॉल्ट और टेकानी रेलवे स्टेशन के बीच कुछ असामाजिक तत्वों ने ट्रेन पर पत्थरबाजी कर दी। इस हमले में एक कोच की खिड़की का शीशा टूट गया और सबसे चिंताजनक बात यह रही कि लोको पायलट के सामने इंजन के शीशे पर भी पत्थर फेंका गया, जिससे वह भी क्षतिग्रस्त हो गया।
यात्रियों में मची अफरातफरी, ट्रेन में दहशत का माहौल
इस घटना के बाद यात्रियों में भारी डर का माहौल बन गया। गनीमत रही कि इस पथराव में कोई घायल नहीं हुआ, लेकिन बार-बार हो रही ऐसी घटनाओं से सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठने लगे हैं। आरपीएफ की स्कॉटिंग टीम ने तुरंत भागलपुर आरपीएफ को सूचना दी और मौके पर जांच शुरू हुई। आसपास के गांवों में छापेमारी की गई लेकिन फिलहाल कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है।
पहले रामपुरहाट, अब भागलपुर: कब रुकेगा वंदे भारत पर हमला?
यह पहली बार नहीं है जब वंदे भारत ट्रेन को निशाना बनाया गया हो। इससे पहले भी दुमका और रामपुरहाट के बीच ट्रेन पर पथराव हो चुका है। रेलवे अब इस मामले को गंभीरता से ले रही है।
सीसीटीवी फुटेज से होगी पहचान, जल्द होगी गिरफ्तारी
पूर्व रेलवे के मालदा डिवीजन के डीआरएम मनीष गुप्ता ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि –
“ट्रेन के C2 कोच की सीट नंबर 53 और 54 के बीच की विंडो पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई है।”
उन्होंने यह भी कहा कि –
“वंदे भारत एक्सप्रेस के बाहर सीसीटीवी कैमरे लगे हैं, जिनकी फुटेज को खंगाला जा रहा है। उम्मीद है कि अपराधियों की पहचान जल्द कर ली जाएगी।”
प्रशासन ने की अपील: जनता सहयोग करे
डीआरएम ने आम जनता से अपील की है कि अगर किसी ने घटना से संबंधित कोई गतिविधि देखी हो तो तुरंत सूचना दें।
“हम चाहते हैं कि ऐसे असामाजिक तत्वों को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाए ताकि भविष्य में ऐसी घटनाएं दोबारा न हों,” – डीआरएम मनीष गुप्ता