Bhagalpur Road Accident: मौत की बारात! भागलपुर में स्कॉर्पियो पर पलटा ट्रक, 6 बारातियों की दर्दनाक मौत, अन्य घायल

Bhagalpur Road Accident

Bhagalpur Road Accident: बिहार के भागलपुर में खुशियों से भरी एक बारात में अचानक मातम छा गया. यहां 29 अप्रैल की रात एक भीषण सड़क हादसा हो गया जिसमें कई बाराती शामिल थे. घोघा थाना क्षेत्र अंतर्गत आमापुर में बारात जा रही स्कॉर्पियो पर छर्री लदा हाइवा पलट गया जिसमें दबने से एक 10 वर्षिय बच्चा समेत 6 लोगों की मौत हो गयी और तीन लोगों की हालत गम्भीर है.

घटना को लेकर बताया जा रहा है कि मुंगेर जिला के खड़गपुर थाना क्षेत्र के धपड़ी मोड़ गोबड्डा पंचायत के गोरिया टोला निवासी सुनील दास के पुत्र मोहित की बारात कहलगाँव के श्रीमतपुर गांव स्थित विजय रविदास की पुत्री लवली के यहां जा रही थी. ग्रामीणों ने बताया की घोघा की ओर से तीन स्कार्पियो एक साथ कहलगाँव की ओर जा रही थी . वहीं कहलगाँव की ओर से आ रही बीआर 10 जीबी  5758 नम्बर की छर्री लदी ओवरलोड हाइवा सडक के दूसरी ओर से जा रही स्कार्पियो पर पलट गयी.

हादसे की सूचना मिलते ही कहलगाँव एसडीपीओ घोघा थानाध्यक्ष अजित कुमार दल बल के साथ मौक़े पर पहुँचे और आस पास के ईट भट्ठेदारों की मदद से चार जेसीवी मंगवाकर सैकड़ो ग्रामीणों की मदद से लगभग दो घंटे की कड़ी मसकत के बाद मलवा से सभी को बाहर निकाला . इस दौरान गाड़ी में सवार एक बच्चा सहित 6 लोगों की मौत हो चुकी थी . वहीं तीन लोगों की हालात गंभीर बनी हुई थी . पुलिस तीनो घायलों को अपनी गाडी से इलाज के लिए मायागंज अस्पताल ले गयी . वही सभी मृतक के शव को अपने कब्जे मे ले लिया. बता दें की एनएच 80 का निर्माण कार्य चल रहा है. निर्माणाधीन सड़क पर देर रात ओवरलोड ट्रकों और हाइवा का परिचालन होता है. प्रत्यक्षदर्शी व घायल अनूप लाल के मुताबिक गाड़ी ओवरलोड था अचानक हाइवा स्कॉर्पियो पर पलट गया घटना में वह और उसके साथ दो लोग घायल है. मृतकों में मुंगेर के संचित कुमार, अभिषेक कुमार, सत्यम मण्डल, पंकज कुमार सिंह, मुर्शिदाबाद के अमित दास व बंगाल 24 परगना के पोरिमल दास शामिल है. मृतक अभिषेक की उम्र 10 साल है वह अपने मौसा के साथ बारात जा रहा था.

ये भी पढ़ें: झारखंड में भीषण गर्मी और लू के कारण राज्य के कक्षा 8 तक सभी स्कूल अगले आदेश तक बंद, अधिसूचना जारी

Bhagalpur Road Accident

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *