Jharkhand: बसंत सोरेन ने सम्भाला पदभार, प्रोजेक्ट भवन का कमरा नं. 8 बना ऑफिस

Basant Soren took charge, room no. of Project Bhawan. 8 made office

पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के भाई और मंत्री बसंत सोरेन ने मंगलवार को अपना पदभार ग्रहण कर लिया है। प्रोजेक्ट भवन के कमरा नंबर 8 में बसंत सोरेन का कार्यालय बनाया गया है। बता दें कि 16 फरवरी को चम्पाई सोरेन के मंत्रिमंडल विस्तार किया गया था। जिसमें कुल 8 मंत्रियों ने शपथ ली थी और उनके विभागों का बंटवारा किया गया था। बसंत सोरेन को सड़क निर्माण, भवन निर्माण और जल संसाधन का कार्यभार दिया गया है। शपथ लेने के बाद उन्होंने कहा था कि वह अपने भाई हेमंत सोरेन की लोकहितकारी योजनाओं को धरातल पर उतारने का काम करेंगे।बसंत सोरेन पहली बार मंत्री बने हैं।

न्यूज डेस्क/ समाचार प्लस – झारखंड-बिहार

यह भी पढ़ें: गुरूपबंत सिंह पन्नू ने नक्सलियों को उकसाया- रांची टेस्ट रद्द कराने के लिए मचाएं उत्पात