रांची में इंडिया बनाम इंग्लैंड टेस्ट मैच रद्द कराने को लेकर दी गई धमकी, गुरूपबंत सिंह पन्नू ने नक्सलियों को उकसाया

Pannu instigated Naxalites - create ruckus to cancel Ranchi test

सिख फॉर जस्टिस ने भारत और इंगलैंड के रांची में होने वाले मैच को रद्द करने को कहा है। साथ ही कहा है कि इंगलैंड की टीम दौरा रद्द करके वापस लौट जाये। आतंकी सरगना गुरूपबंत सिंह पन्नू ने इसको लेकर झारखंड के नक्सलियों को उकसाया है। उसने कहा कि रांची का JSCA स्टेडियम आदिवासियों की जमीन पर बना है। आदिवासियों की जमीन पर मैच नहीं होना चाहिए। सिख फॉर जस्टिस से धमकी मिलने के बाद रांची के धुर्वा थाने में इस संबंध में प्राथमिकी दर्ज करवाई गयी है।

पन्नू ने यूट्यूब पर यह धमकी देते हुए माओवादियों से कहा कि स्टेडियम आदिवासियों की जमीन है, वहां पर क्रिकेट नहीं होने देना चाहिए।

बता दें कि सिख फॉर जस्टिस संगठन का गुरूपबंत सिंह पन्नू फिलहाल अमेरिका में रहता है। उसने यूट्यूब पर मैसेज देते हुए कहा कि माओवादियों को रांची में होने वाले टेस्ट मैच को रद्द कराने के लिए झारखंड और पंजाब में उत्पात मचा देना चाहिए। पन्नू ने भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा और इंग्लैंड टीम के कप्तान बेन स्टॉक को भी धमकाया है। इंगलिश कप्तान से तो उसने यह भी कहा कि वह भारत दौरा रद्द करें और टीम लेकर वापस लौटें।

न्यूज डेस्क/ समाचार प्लस – झारखंड-बिहार

यह भी पढ़ें:  Jharkhand: गिरिडीह में तीन जिलों को अबुआ आवास देकर बोले सीएम चम्पाई, झारखंड को विकास की ओर ले जायेंगे

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *