Jharkhand: नकली सोना गिरवी रख बैंक ऑफ इंडिया को लगाया 1.25 करोड़ का चूना

Bank of India defrauded of Rs 1.25 crore by pledging fake gold

सरायढेला शाखा के प्रबंधक ने 32 लोगों के खिलाफ दर्ज कराई प्राथमिकी

धनबाद में नकली सोना गिरवी रखकर 1 करोड़ 25 लाख रुपए ठगी का मामला सामने आया है। इस मामले में 28 ऋणधारकों, 3 मूल्यांकनकर्ता और एक पूर्व बैंककर्मी सहित 32 लोगों के विरुद्ध नामजद प्राथमिकी धनबाद के सरायढेला थाने में दर्ज कराई गई है।

सरायढेला बैंक ऑफ इंडिया के शाखा प्रबंधक ने बताया कि बैंक में गोल्ड लोन की सुविधा उपलब्ध है। लेकिन कुछ लोगों ने सोची-समझी साजिश के तहत सोना के बदले नकली सोना बैंक में जमा कर बैंक को ठगने का काम किया है। बैंक मेनेजर विश्वप्रताप सिंह ने बताया कि लंबे समय से गोल्ड लोन लेने वाले 28 कस्टमरों के 42 खाते हैं जिनका खाता एनपीए में चला गया था। इसलिए नीलामी प्रक्रिया को पूरा करने के लिए सोने के जेवरातों का पुराने मूल्यांकनकर्ता से मूल्यांकन कराया गया। फिर दोबारा दूसरे मूल्यांकनकर्ता से जेवरातों का मूल्यांकन कराया गया तो पता चला की सारे जेवरात नकली हैं। जिसके बाद धनबाद के सरायढेला थाना में 28 खाताधारकों, 3 मूल्यांकनकर्ताओं और एक पूर्व बैंककर्मी के विरुद्ध नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है साथ ही बैंक स्तर से भी इस मामले की जांच की जा रही है।

धनबाद से कुंदन सिंह की रिपोर्ट 

यह भी पढ़ें: Jharkhand: हिंसा भड़काने के आरोप से पूर्व मंत्री योगेंद्र साव सहित 25 आरोपी बरी, साक्ष्य के अभाव में मिली राहत

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *