‘इरफान अंसारी को चोर-उचक्कों में भी राम नजर आते हैं… हेमंत और कल्पना को राम -सीता बताने वाले बयान पर बाबूलाल का पलटवार

कांग्रेस विधायक डॉ. इरफान अंसारी (Irfan Ansari) फिर अपने बयान की वजह से सुर्ख़ियों में हैं. एक्स पोस्ट पर डाले गये वीडियो में उन्होंने पूर्व सीएम हेमंत सोरेन की तुलना भगवान राम से कर दी है, जबकि उनकी पत्नी कल्पना सोरेन को सीता मां बताया है. उन्होंने (Irfan Ansari) सोशल मीडिया एक्स पर झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के जेल जाने पर और उनकी पत्नी कल्पना सोरेन को लेकर लिखा है कि नकली राम भक्तों ने मेरे असली राम को जेल में बंद कर दिया. मेरी भाभी सीता मां दुर्गा का अवतार बीजेपी को जलाकर भस्म कर देगी. साथ में उनका हनुमान कदम से कदम मिलाकर रावण की लंका को जलाकर राख कर देगा. इरफान ने आगे लोगों से अपील करते हुये कहा कि सीता मां के एक-एक आंसू का बदला लें और राम जी को सही सलामत वापस लाने में मेरी मदद करें.

इरफान (Irfan Ansari)के ट्वीट पर बाबूलाल मरांडी ने पलटवार करते हुए इसे बेशर्मी की हद बताया. उन्होंने कहा कि इरफान जी, आप दूध पीता बच्चा नहीं हैं. ठीक चुनाव के वक्त अपने ऐसे घटिया उन्मादी वक्तव्य से किसी की धार्मिक भावना को ठेस पहुंचाने का काम आप क्यों कर रहे हैं? बिल्ली के भाग्य से छींका टूटा ये तो समझ में आ रहा है. मंत्री पद पाने की लालच में आप किसी के तलवे चाटिये, कुछ भी करिये, लेकिन किसी दूसरे की धार्मिक भावना को ठेस पंहुचाने का ख़तरनाक खेल मत खेलिये.

उन्होने (Irfan Ansari)कहा है ‘इरफान अंसारी जी, भगवान राम आपको नकली नज़र आते हैं और चोर उचक्कों में राम नज़र आते हैं ! आपके (Irfan Ansari) पैसे के लालच में, आपके ही राजनीतिक सहयोगी के माध्यम से ‘भईया-भाभी’ ने 2 कांग्रेस विधायकों के साथ आपको बंगाल में पकड़वाया.. “दीदी” के ज़रिये उल्टा लटकवा कर पिटवाया, जेल भिजवाया और राज्य में कांग्रेस की लूटिया डूबोकर नाक कटवा दी. तब इनके प्रति आपका जो नजरिया था, अब भी वही है या कुर्सी की लालच में बदल गया? ताकि एक बार कुर्सी मिल जाये तब फिर “भैया-दीदी” से अपमान और यातना का बदला चुकायें. शर्म करिए…आपने तो मंत्री पद के चक्कर और लालच में आत्मसम्मान को भी गिरवी रख दिया. अपनी लालसा पूरी करने के लिए झारखंड में धार्मिक उन्माद फैलाने के आपके नापाक मंसूबे कभी पूरे नहीं होंगे. कहीं ये दांव भी आपको उल्टा नहीं पड़ जाय?’

न्यूज़ डेस्क  समाचार प्लस, झारखंड- बिहार 

ये भी पढ़ें : ‘झारखंड का नाम सुनते ही सामने आता है नोटों का पहाड़… ‘घाटशिला में बोले PM Modi

 

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *