टेंडर आवंटन प्रक्रिया पर बाबूलाल मरांडी ने उठाया सवाल, कहा- संदेह के घेरे में पूरी प्रक्रिया

नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी (Babulal Marandi) ने भवन निर्माण विभाग द्वारा सिमडेगा में कोल्ड स्टोरेज निर्माण के लिए जारी टेंडर पर नियम की धज्जियां उड़ाने का आरोप लगाया है. उन्होंने (Babulal Marandi) सोशल मीडिया एक्स पर लिखा है कि लगभग 1 करोड़ रूपये की लागत से कोल्ड स्टोरेज निर्माण के लिए 5 अप्रैल को टेंडर जारी किया और महज दो दिन के बाद 7 अप्रैल को निविदा खोलने की तिथि तय कर दी. गौर करने वाली बात यह है कि 6 अप्रैल को रामनवमी का पर्व था और रविवार की छुट्टी भी थी. ऐसे में किसी भी इच्छुक संवेदक के लिए केवल एक दिन में आवश्यक दस्तवेज तैयार करना और निविदा प्रक्रिया में शामिल होना लगभा असंभव है. यह पूरी प्रक्रिया संदेह के घेरे में है.

नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी (Babulal Marandi) ने कहा कि  इससे ऐसा प्रतीत होता है कि पहले से ही किसी खास वर्ग या चहेते ठेकेदारों को लाभ पहुंचाने के उद्देश्य से तय किया गया था. उन्होंने लिखा है कि वह पहले भी यह मुद्दा उठा चुके हैं कि अधिकांश टेंडर पहले से ही फिक्स होते हैं. इससे घटिया निर्माण कार्य और भ्रष्टाचार को खुला बढ़ावा मिल रहा है. उन्होंने डीसी सिमडेगा से इस टेंडर को तत्काल निरस्त करने की मांग की है ताकि निष्पक्ष, पारदर्शी और सभी इच्छुक प्रतिभागियों को समान अवसर देने वाली प्रक्रिया के तहत पुनः जारी किया जाए. भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाया जा सके और गुणवत्ता से समझौता न हो.

न्यूज़ डेस्क/ समाचार प्लस, झारखंड – बिहार

ये भी पढ़ें : Jairam Mahto को Z श्रेणी की सुरक्षा देने की मांग, JLKM के केंद्रीय सचिव ने गृह मंत्री अमित शाह को लिखा पत्र