Ayodhya Ram Mandir: गर्भगृह में आ गये रामलला, विधि-विधान के साथ होगी विग्रह की स्थापना

Ayodhya Ram Mandir, Ayodhya: Ramlala has arrived in the sanctum sanctorum, the idol will be established as per the rituals.

Ayodhya Ram Mandir: अयोध्या में भगवान श्रीराम की प्राण-प्रतिष्ठा का अनुष्ठान आरम्भ हो चुका है। इस बीच भगवान श्रीराम का वह विग्रह जिन्हें मंदिर में स्थापित होना है, वह गर्भगृह में प्रवेश कर चुका है। रामलला की मूर्ति को अयोध्या राममंदिर के गर्भगृह में लाया गया है। मूर्ति को गर्भगृह में क्रेन की मदद से गर्भगृह में लाया गया।  इस विग्रह को गर्भगृह में स्थापित किया जायेगा और उसके बाद 22 जनवरी को प्राण-प्रतिष्ठा का मुख्य कार्यक्रम आयोजित होगा। भगवान श्रीराम की प्राण-प्रतिष्ठा का सात दिनों तक चलने वाला अनुष्ठान 16 जनवरी से आरम्भ हो चुका है। अनुष्ठान का आज तीसरा दिन है। गुरुवार को भगवान रामलला के मूर्ति को गर्भगृह में स्थापित करने के बाद मंदिर में विधि-विधान के विशेष पूजा की जायेगी।

तीसरे दिन के क्या हैं प्रमुख कार्यक्रम
  • दोपहर 1:20 बजे संकल्प
  • गणेशाम्बिकापूजन
  • वरुणपूजन
  • चतुर्वेदोक्त पुण्याहवाचन
  • मातृकापूजन
  • वसोर्धारापूजन (सप्त घृत मातृका पूजन)
  • आयुष्यमन्त्रजप
  • नान्दीश्राद्ध
  • आचार्यादिचऋत्विग्वरण
  • मधुपर्कपूजन
  • मण्डपप्रवेश
  • पृथ्वी-कूर्म-अनन्त-वराह-यज्ञभूमि-पूजन
  • दिग्ररक्षण
  • पञ्चगव्य– प्रोक्षण
  • मण्डपाङ्ग वास्तुपूजन
  • वास्तु बलिदान
  • मण्डप सूत्रवेष्टन
  • दुग्ध- धारा
  • जलधाराकरण
  • षोडशस्तम्भपूजनादि मण्डपपूजा (तोरण, द्वार, ध्वज, आयुध, पताका, दिक्पाल, द्वारपालादिपूजा)
  • मूर्ति का जलाधि वास
  • गन्धादिवास
  • सायंकालिक पूजन एवं आरती

न्यूज डेस्क/ समाचार प्लस – झारखंड-बिहार

यह भी पढ़ें: 500 वर्षों के बाद श्रीराम का मंदिर में प्रवेश! 22 जनवरी को धूम-धाम से होगी प्राण प्रतिष्ठा

Ayodhya Ram Mandir