विधानसभा अध्यक्ष रविंद्र नाथ महतो ने लोकतंत्र का किया हनन, नाला में बोले बाबूलाल

नाला विधानसभा क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी माधव चंद्र महतो के पक्ष में सभा करने नाला पहुंचे बाबूलाल मरांडी ने नाला से विधायक और झारखंड के विधानसभा अध्यक्ष और झामुमो प्रत्याशी रविंद्र नाथ महतो पर तीखा हमला करते हुए कहा कि विधानसभा अध्यक्ष ने लोकतंत्र का हनन किया है।

बाबूलाल मरांडी ने कहा कि रविंद्र नाथ महतो ने विधानसभा अध्यक्ष रहते मुझे 5 वर्षों तक विधानसभा में बोलने नहीं दिया। प्रतिपक्ष के नेता के हैसियत से मुझे कभी भी विधानसभा अध्यक्ष ने तरजीह नहीं दी। मेरे मामले को अपने कोर्ट में लटकाए रखा। उन्होंने कहा कि विधानसभा अध्यक्ष ने मुझे विधानसभा में बोलने नहीं दिया आज मैं अपनी बातों को बोलने के लिए आपके बीच आया हूं।

इस चुनाव में रविंद्र नाथ महतो को रोकते हुए माधव चंद्र महतो को विधानसभा भेजना है। मैं तमाम नल की जनता को आश्वस्त करता हूं कि माधव चंद्र महतो के विधानसभा पहुंचते ही नाला के तमाम विकास योजना को मैं स्वयं मॉनिटरिंग करूंगा। बांग्लादेशी घुसपैठ की समस्या से संथाल परगना के आदिवासी सबसे ज्यादा प्रभावित है। घुसपैठ की वजह से यहां आदिवासियों की संख्या में 16 फीसदी की कमी आई है। आज आप नहीं जागे तो पाकुड़ और साहिबगंज की समस्या से आप भी नहीं बच सकते हैं।

सभा को जामताड़ा से प्रत्याशी और भाजपा नेता सीता सोरेन ने भी संबोधित किया। नल से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी माधव चंद्र महतो ने भी संबोधित करते हुए लोगों से अपने पक्ष में मतदान करने की अपील की।

न्यूज डेस्क/ समाचार प्लस – झारखंड-बिहार

यह भी पढ़ें: सीजेआई चंद्रचूड़ के कार्यकाल का आज आखिरी दिन, राम मंदिर समेत कई बड़े फैसलों से रहे चर्चा में