ED की गिरफ्त में बंद सीएम अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) की याचिका पर आज दिल्ली हाई कोर्ट में सुनवाई हुई। तमाम दलीलों को सुनने के बाद दिल्ली हाई कोर्ट का अरविंद केजरीवाल की जमानत पर फैसला आ गया है। कोर्ट ने अरविंद केजरीवाल को राहत देने से इनकार कर दिया है। इसके साथ ही कोर्ट ने ईडी से 2 अप्रैल तक जवाब मांगा है।
इससे पहले केजरीवाल की ओर से वरिष्ठ अधिवक्ता अभिषेक मनु सिंघवी तो ईडी की ओर से ASG एसवी राजू अदालत में पेश हुए। दिल्ली हाई कोर्ट ने कहा कि वह मेन याचिका पर ईडी को नोटिस जारी करेगी पर केजरीवाल अगर कोई अंतरिम राहत मांग रहे हैं, तो वह उस पर विचार कर सकती है। ईडी की ओर से एसवी राजू ने कहा कि याचिका का विरोध किया और कहा कि हम इस पर अपना जवाब देना चाहते हैं, जिसके लिए कुछ समय चाहिए।
इसे भी पढें: 1 अप्रैल से बदल जायेगा अदालतों का समय, सुबह 7.00 बजे से बैठेंगी अदालतें