Arjun Munda Nomination: खूंटी से नामांकन करने से पहले अर्जुन मुंडा ने अपनी मां का लिया आशीर्वाद

Arjun Munda Nomination

Arjun Munda Nomination: खूंटी लोस क्षेत्र से नामांकन करने से एक दिन पूर्व बीजेपी प्रत्याशी और केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने जमशेदपुर के घोड़ाबांधा पहुंच कर अपने मां शायरा मुंडा से आशीर्वाद लिया. शायरा मुंडा पिछले कुछ दिनों से बीमार चल रही है. अर्जुन मुंडा ने अपने माता जी का हाल चाल जाना. स्वास्थ्य की जानकारी ली. साथ ही बताया कि वह मंगलवार को खूंटी लोस क्षेत्र से नामांकन करने जा रहे हैं. उन्होंने अपने मन का आशीर्वाद भी लिया. अर्जुन मुंडा ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर भी अपने मां से आशीर्वाद लेते फोटो पोस्ट किया है.

मां प्रेरणा है, मां मेरी शक्ति है, मां मेरी ऊर्जा है, मां मेरी साहस है, हिम्मत है, ताक़त है।जब भी उससे मिलता हूँ, सारी थकान दूर हो जाती है। प्यार से पुचकार कर जब वो पूछती हैं दिनभर ज़्यादा काम था क्या? थक तो नहीं गया, कुछ खाया अर्जुन???

चाहे,आप उम्र के किसी भी पड़ाव पर हों; अपनी संतान के लिए मां की ममता, उनका वात्सल्य, उनका नि:स्वार्थ प्रेम, उनके जज़्बात सदैव ममत्व से भरे होते हैं। पिछले कुछ समय से मां बीमार हैं, इसलिए इस बार वह रांची आवास नहीं आ पाईं। नामांकन की पूर्व संध्या पर जमशेदपुर स्थित घर में मां से मिलकर आशीर्वाद लिया।

ये भी पढ़ें: खूंटी में NDA-INDIA आज दिखाएंगे ताकत, अर्जुन मुंडा और कालीचरण मुंडा करेंगे नामांकन

Arjun Munda Nomination