गांव-गांव जा कर जनसंपर्क अभियान कर रहे केंद्रीय मंत्री और खूंटी से प्रत्याशी अर्जुन मुंडा, कहा- खूंटी के लिए दिल में है ख़ास जगह

arjun munda khunti, arjun munda, arjun munda news, arjun munda latest news, arjun munda minister, minister arjun munda, tribal minister arjun munda, arjun munda ranchi, arjun munda khunti

केंद्रीय मंत्री और खूंटी लोकसभा के प्रत्याशी अर्जुन मुंडा ने खूंटी जिले के विभिन्न गांवो में जनसंपर्क कर ग्रामीणों से संवाद किया। अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि आदिवासी समाज की चिंता हमारी सरकार ने की है, इससे पहले 60 सालतक राज करने वाले कांग्रेस ने आदिवासी समाज को सिर्फ वोट बैंक समझा था। अर्जुन मुंडा ने अपने संबोधन में कहा कि आदिवासी समाज को प्रथम पंक्ति में लाने के लिए खूंटी लोकसभा में 20 एकलव्य खोलने का काम प्रारंभ हो चुका है। जल्द ही यहां पर शैक्षणिक सत्र प्रारंभ होगा, जहां 12वीं तक बच्चों को शिक्षा भी दी जाएगी और उनके रहने-खाने का इंतजाम भी हमारी सरकार करेगी।

अर्जुन मुंडा ने अपने संबोधन में कहा कि खूंटीवासियों के लिए हमारे प्रधानमंत्री के दिल में एक खास जगह है और अपने भाषणों में वे भगवान बिरसा मुंडा को जिक्र हमेशा करते हैं। उन्हीं के नेतृत्व में चल रही सरकार में भगवान बिरसा मुंडा की जयंती को ‘जनजातीय गौरव दिवस’ के रूप में घोषित किया। यह खूंटीवासियों के लिए गर्व कि बात है। कांग्रेस ने हमेशा से आदिवासी समाज के योगदान को भुलाने का काम किया लेकिन भाजपा आज उनके योगदान को सबके समक्ष ला रही है। कल चाईबासा में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने एक विशाल जनसभा को संबोधित किया । इस दौरान उन्होंने मुझे एक कार्य सौंपा है, उन्होंने कहा था कि खूंटी की जनता को मेरा जोहार बोलना, मैं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की तरफ से आप सभी को जोहार और प्रणाम करता हूँ।साथ ही आप सभी से अपील करता हूँ कि हम सभी को मिलकर फिर से एक बार मोदी सरकार बनाना है।

इसे भी पढें: 14 सीट को जीता कर दम लेंगे, सड़क पर चाय पीते सीएम चम्पाई सोरेन ने की पत्रकारों से बात