झारखंड की 14 लोकसभा सीट पर मुख्यमंत्री चंपई सोरेन की है नजर। बीच सड़क पर लाल चाय पीते हुए मुख्यमंत्री ने प्रति दिन का दिनचर्या बताया कहा 14 सीट को जीता कर दम लेंगे । वही बोले बीजेपी को घोषणा पत्र सब झूठा है चाहे आरक्षण का मामला हो अन्य मामले हो। वहीं मंत्री बन्ना गुप्ता जो साथ साथ जा राज्य के सभी सीटों पर मुख्यमंत्री के साथ वोट की अपील कर रहे है उन्होंने कहा 7 तारीख को सिंहभूम और पलामू में राहुल गांधी आ रहे है फिलहाल परिवर्तन का लहर चल पड़ा है आगे उनके आने के बाद और परिवर्तन होगा और फैसला इंडिया गठबधन के पक्ष में होगा । कारण जो पांच गारंटी की बात कांग्रेस ने किया उसको मजबूती से लागू करेंगे।
इसे भी पढें: 7 मई को झारखंड आ रहे राहुल गांधी, बसिया-चाईबासा में करेंगे रैली