Sindri Ammonia Gas: सिंदरी में अमोनिया गैस के रिसाव से सिंदरी शहर में अफरा तफरी मच गई है. अमोनिया गैस के रिसाव को हर्ल उर्वरक संयंत्र से दो से तीन किलोमीटर दूर महसूस किया जा रहा है. लोगों को आंखों मे जलन, सांस लेने में तकलीफ हो रही है. हर्ल के वाइस प्रेसिडेंट गौतम माजी ने बताया कि शिकायत मिलते ही हर्ल के टेक्निकल सेल को जांच के लिए आदेश दिया गया है. प्लांट का शटडाउन लिया गया है. उत्पादन नहीं हो रहा है.
ये भी पढ़ें: IMD ने बारिश को लेकर दी खुशखबरी, झारखंड में अभी बरसेंगे मेघ, इस साल 105% होगी मानसूनी वर्षा