Jharkhand: चम्पाई सोरेन को झारखंड के सीएम पद की शपथ लिए लगभग 2 महीने पूरे हो चुके हैं. लेकिन जब से चम्पाई सोरेन की अगुवाई में राज्य की नयी सरकार बनी हैं तब से सरकार के घटक दलों में तालमेल की कमी भी दिखाई पड़ रही है. ऐसे में शुक्रवार को जमशेदपुर के पोटका में मुख्यमंत्री चम्पाई सोरेन ने डिग्री महाविद्यालय का शिलान्यास ऑनलाइन किया जो लगभग 39.94 करोड़ की राशि से बनेगा. वहीं मौके पर विधायक संजीव सरदार और JMM नेता सामिल हुए मगर कांग्रेस के बड़े नेता सह मंत्री नदारद दिखे जिससे साफ अनुमान लग रहा है कुछ तो गड़बड़ है।
बता दें कि 16 मार्च को होने वाली कैबिनेट की बैठक का समय में बदलाव किया गया है. कल होनेवाली बैठक दोपहर 12 बजे से होगी. पहले यह बैठक पूर्वाह्न 11 बजे से होनेवाली थी. इस बाबत आदेश मंत्रिमंडल सचिवालय एवं समन्वय विभाग द्वारा जारी कर दिया गया है. बैठक की अध्यक्षता मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन करेंगे जिसमें कई महत्वपूर्ण निर्णय पर चर्चा के बाद निर्णय लिए जाएंगे. लेकिन जैसी स्थिति अभी झारखंड सरकार के घटक दल कांग्रेस और चम्पाई सोरेन के बीच बनी हुई है वैसे में कुछ मंत्री अगर कल की कैबिनेट में शामिल नहीं होते हैं तो बड़ा सवाल उठेगा. सूत्रों से पता चला है की कांग्रेस के ये कुछ मंत्री सीएम चम्पाई सोरेन की कार्यशैली से नाखुश हैं.
बता दें कि 16 मार्च को ही आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर चुनाव आयोग तारीखों का एलान भी करने वाला है. ऐसे भी झारखंड की सियासत में खलबली तो जरुर मचने वाली है.
इसे भी पढें: झारखंड में गरजे राजनाथ सिंह, लेकिन समर्थकों ने किया सुनील सिंह का विरोध