चाकुलिया प्रखंड के केरुकोचा हाट में लगा भीषण आग, दर्जनों दुकान और कई वाहन जलकर खाक, देखें VIDEO

chakulia fire, chakuliya fire, चाकुलिया

जमशेदपुर के चाकुलिया प्रखंड की जमुआ पंचायत अंतर्गत राष्ट्रीय उच्च पथ संख्या 18 से सटे केरूकोचा हाट में  भीषण आग लगने से 13 बाइक और दो टेंपो के जल गई इससे हाट में भगदड़ मच गई है। जहा किसी के घायल होने की सूचना नहीं है। आज मकर संक्रांति को लेकर चाकुलिया के केरूकोचा में बाजार लगा था  जानकारी के मुताबिक हाट के पश्चिम स्थित फुटबॉल मैदान की ओर आग लगी है।

ग्रामीणों के मुताबिक पटाखे की एक दुकान में आग लगी और आग तेजी से फैल गई। मैदान के पास अनेक बाइक और टेंपो खड़े थे। आग ने कई बाइक और टेंपो को अपनी चपेट में ले लिया। इससे करीब 13 बाइक और दो टेंपो जल गए।

इसे भी पढें: विधायक Irfan Ansari और विधायक Randhir Singh ने जमकर लगाये ठुमके, शादी में डांस करने का Video हुआ वायरल